विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2013

अमेरिकी ड्रोन हमले की नवाज शरीफ ने की निंदा

अमेरिकी ड्रोन हमले की नवाज शरीफ ने की निंदा
इस्लामाबाद: निर्वाचित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अमेरिका के उस ड्रोन हमले पर शुक्रवार गहरी चिंता जताई जिसमें पाकिस्तानी तालिबान के उप प्रमुख की मौत हो गयी। शरीफ ने इसे देश की संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया।

आगामी 5 जून को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे शरीफ ने उत्तरी वजीरिस्तान में बुधवार को हुए ड्रोन हमले पर चिंता व्यक्त की जिसमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सैकंड-इन-कमांड वालिउर रहमान की मौत हो गयी।

शरीफ के हवाले से जारी बयान में पीएलएम-एन ने कहा, ‘‘ड्रोन हमला न केवल देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है बल्कि एक ऐसी कार्रवाई है जिसे अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का उल्लंघन करार दिया गया है।’’ शरीफ की भावनाओं को अमेरिका के चार्ज डि अफेयर्स रिचर्ड होगलैंड तक पहुंचाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, अमेरिकी ड्रोन हमला, नवाज शरीफ, Pakistan, Nawaz Sharif, US Drone Attack