विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2013

नाटो सैनिकों के लिए रास्ता बंद करने का फैसला रद्द

नाटो सैनिकों के लिए रास्ता बंद करने का फैसला रद्द
इस्लामाबाद:

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी ने रविवार को कहा कि इसने नाटो सैनिकों के लिए पड़ोसी देश अफगानिस्तान जाने वाले रास्ते को बंद करने की योजना स्थगित कर दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसान (पीटीआई) ने 20 नवंबर से नाटो के लिए मार्ग बंद करने की घोषणा की थी। यह घोषणा पाकिस्तान तालिबान संगठन के मुखिया हकीमुल्ला मेहसूद की अमेरिकी ड्रोन हमले में हुई मौत के विरोध में की गई थी।

पार्टी अध्यक्ष इमरान ने कहा कि ड्रोन हमले के विरोध में प्रदर्शन और नाटो सैनिकों के लिए 20 से 23 नवंबर के बीच मार्ग रोकने के फैसले को पाकिस्तान की सुरक्षा की नाजुक स्थिति के मद्देनजर रद्द किया गया है।

इमरान ने कहा, इसे रद्द नहीं किया गया है लेकिन हमारे लोगों की संवेदनशीलता तथा देश में सुरक्षा की नाजुक स्थिति को देखते हुए स्थगित किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाटो, पाकिस्तान, नाटो सैनिक, NATO, Pakistan