काबुल:
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने अफगानिस्तान के पूर्वी पकतिया प्रांत में हक्कानी नेटवर्क के एक बड़े नेता इस्माइल जान को मार गिराने का दावा किया है। उसकी मौत की फिलहाल स्वतंत्र सूत्रों से पुष्टि नहीं हो सकी है। इस्माइल पर काबुल स्थित इंटरकांटिनेंटल होटल पर हाल के आतंकवादी हमले में संलिप्तता का आरोप था। 'बीबीसी' के अनुसार, नाटो ने इस्माइल को मार गिराने का दावा किया है। बताया जाता है कि वह इस संगठन का सक्रिय नेता था, जिसके सम्बंध तालिबान और अल-कायदा से थे। उसके खिलाफ काबुल स्थित इंटरकांटिनेंटल होटल पर आतंकवादी हमले में संलिप्तता का आरोप था। नाटो और अफगान खुफिया एजेंसियों का दावा है कि हक्कानी नेटवर्क के सदस्यों ने होटल पर हमले में हमलावरों की मदद की, जिसमें कम से कम 20 लोग मारे गए। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। लेकिन नाटो का कहना है कि यह हमला हक्कानी नेटवर्क के साथ मिलकर किया गया।