विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2022

NASA की James Webb Telescope ने दिखाई बादलों जैसे आकाशगंगा समूह की तस्वीर, नज़ारे ने किया हैरान

नासा (NASA) ने कहा है कि वेब टेलीस्कोप (Webb Telescope) के नियर इंफ्रारेड कैमरे (Near-Infrared Camera (NIRCam) की मदद से शोधकर्ताओं को इस क्षेत्र में नई रोशनी देखने को मिली और हजारों ऐसे तारे देखने को मिले जो इससे पहले कॉस्मिक डस्ट (cosmic dust) से घिरे हुए थे.  

NASA की James Webb Telescope ने दिखाई बादलों जैसे आकाशगंगा समूह की तस्वीर, नज़ारे ने किया हैरान
तरनतुला नेबुला (The Tarantula Nebula) 30 Doradus को कहते हैं

नासा (NASA) की शक्तिशाली जेम्स वेब दुरबीन (James Webb Telescope)  ने अंतरिक्ष (Space) की एक और हैरान करने वाली तस्वीर कैद की है. धरती से 161,000 प्रकाश वर्ष दूर कई बादलों जैसी आकाशगंगाओं की तस्वीरें सभी को अचंभे में डाल रही हैं. इसे तरनतुला नेबुला (Tarantula Nebula) कहा जाता है जो अंतरिक्ष के इस क्षेत्र में 30 सबसे चमकदार तारा समूहों को कहा जाता है. नासा की जेट प्रोपल्शन लैब ने बताया है कि यह आकाशगंगाएं हमारी आकाशगंगा से सबसे करीब है. 

अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है कि, " एक पल जरा इन हजारों युवा तारों को देखिए जो ट्रांसटुला नेबुला में हैं. नासा वेब ने नेबुला की विस्तृत संरचना की बारीक जानकारियां दी हैं और साथ ही इसके पीछे की दर्जनों आकाशगंगाएं भी इस तस्वीर में आ गईं हैं.  इस स्पेस एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर स्पेस तरनतुला (space tarantula)की यह शानदार तस्वीर शेयर की है.  

नासा ने कहा है कि वेब टेलीस्कोप के नियर इंफ्रारेड कैमरे (Near-Infrared Camera (NIRCam) की मदद से शोधकर्ताओं को इस क्षेत्र में नई रोशनी देखने को मिली और हजारों ऐसे तारे देखने को मिले जो इससे पहले कॉस्मिक डस्ट (cosmic dust) से घिरे हुए थे.  

नेबुला के यह घने इलाके इन तारों को तेज हवाओं से क्षरण होने से बचाते हैं. यह एक तरह से प्रोटोस्टार को बचाते हैं. प्रोटोस्टार नेबुला को आकृति देने में मदद करते हैं.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com