विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2022

NASA ने टाला चंद्रमा पर जा रहे बड़े रॉकेट का Launch, Artemis मिशन में आखिरी समय पर आई ये दिक्कत

NASA का यह बिना मानवयात्री वाली वाला रॉकेट (Rocket) एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम का हिस्सा है जिसे पहले चंद्रमा (Moon) पर जाना है और फिर यह मंगल (Mars) पर यह कार्यक्रम चलाया जाएगा.

NASA ने टाला चंद्रमा पर जा रहे बड़े रॉकेट का Launch,  Artemis मिशन में आखिरी समय पर आई ये दिक्कत

नासा ने सोमवार को अपने आर्टिमिस मिशन के पहले चंद्रयान की टेस्ट फ्लाइट को आखिर समय पर टाल  दिया है. इसके चार RS-25 इंजनों में से एक में आखिरी समय पर तापमान की दिक्कत आने के चलते यह लॉन्च टाला गया.  आर्टिमिस 1 मिशन को अब कुछ दिन बाद लॉन्च किया जाएगा. यह बिना मानवयात्री वाली फ्लाइट एक  महत्वकांक्षी कार्यक्रम का हिस्सा है जिसे पहले चंद्रमा पर जाना है और फिर यह मंगल पर यह कार्यक्रम चलाया जाएगा. अब इसे 2 सितंबर या फिर 5 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.   

अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस समेत हजारों लोग इस रॉकेट लॉन्च को देखने के लिए अमेरिका के फ्लोरिडा स्तिथ केनेडी स्पेस सेंटर में इकठ्ठा हुए थे. यह मिशन अमेरिका के अपोलो 17 मिशन के 50 साल बाद हो रहा है. 

आर्टिमिस 1 का लक्ष्य SLS और ओरियन क्रू कैप्सूल का टेस्ट करना है जो रॉकेट ले जाएगा. इस रॉकेट में इंसानी पुतने सेंसर्स के साथ लगाए गए हैं जो इस मिशन के लिए इंसानी क्रू को तैयार करने में मदद करेंगे.   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com