विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2018

नासा के इनसाइट लैंडर ने कर दिया कमाल, मंगल ग्रह पर पहली बार किया यह काम

अब वैज्ञानिकों को सतह की प्रवृत्ति का अध्ययन करके मंगल ग्रह के अंदरूनी भाग को समझने में मदद मिलेगी

नासा के इनसाइट लैंडर ने कर दिया कमाल, मंगल ग्रह पर पहली बार किया यह काम
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इनसाइट लैंडर ने मंगल की सतह पर पहला उपकरण लगाया
नासा ने कहा- मंगल पर सिस्मोमीटर लगाना क्रिसमस का शानदार उपहार
दो वैज्ञानिक उपकरणों को तैनात करने की दिशा में काम जारी
वाशिंगटन:

नासा द्वारा प्रक्षेपित इनसाइट लैंडर ने मंगल की सतह पर अपना पहला उपकरण स्थापित कर दिया है, जो इस प्रमुख मिशन के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है. यह वैज्ञानिकों को सतह की प्रवृत्ति का अध्ययन करके मंगल ग्रह के अंदरूनी भाग को समझने में मदद करेगा.

नासा ने एक बयान में कहा कि लैंडर ने जो तस्वीरें भेजी हैं उनमें सतह पर रखा भूकंपमापी यंत्र दिख रहा है. नासा की जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी (जेपीएल) में कार्यरत इनसाइट प्रोजेक्ट मैनेजर टॉम हॉफमैन ने कहा, ‘‘मंगल ग्रह पर इनसाइट की गतिविधियों की समय सारिणी हमारी अपेक्षा से भी कहीं बेहतर हो गई है.'' हॉफमैन ने कहा, ‘‘मंगल की जमीन पर सुरक्षित रूप से सिस्मोमीटर लगाना क्रिसमस का एक शानदार उपहार है.''

NASA को मिली बड़ी सफलता, क्षुद्रग्रह बेनू पर मिले पानी के संकेत

उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर को मंगल ग्रह की सतह पर उतरने के बाद से इनसाइट की टीम सावधानीपूर्वक मंगल की जमीन पर पूर्ण रूप से सक्षम दो वैज्ञानिक उपकरणों को तैनात करने की दिशा में काम कर रही है.

VIDEO : मंगल पर पानी होने के साफ संकेत

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com