छह पहियों वाला रोवर वर्ष 2012 से मंगल पर है. अब तक यह 18.7 किमी यात्रा कर चुका है.
केप कानवेरल (अमेरिका):
नासा के मार्स रोवर 'क्यूरियोसिटी' ने लाल ग्रह मंगल पर 2,000 दिन पूरे कर लिए हैं. ये 2,000 दिन मंगल के मानक के हिसाब से हैं. एक सौर दिवस 24 घंटे, 39 मिनट और 35 सेकंड का होता है. इस तरह मंगल पर 2,000 दिन धरती के 2,055 दिन के बराबर हैं.
यह भी पढ़ें : नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल पर खोज अभियान के पांच साल पूरे किए
छह पहियों वाला रोवर वर्ष 2012 से मंगल पर है. अब तक यह 18.7 किमी यात्रा कर चुका है.
यह भी पढ़ें : नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल पर खोज अभियान के पांच साल पूरे किए
छह पहियों वाला रोवर वर्ष 2012 से मंगल पर है. अब तक यह 18.7 किमी यात्रा कर चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं