विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2019

हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट ने NASA एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष में लगाया फोन, पूछा - क्या देखा विक्रम लैंडर?

NASA ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एस्ट्रोनॉट निक हेग (Nick Hague) और हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट (Brad Pitt) की फोन कॉल को लाइव दिखाया. ब्रैड पिट और निक हेग ने 20 मिनट से ज्यादा लंबी कॉल पर ढेर सारी बातें की. इस दौरान ब्रैड ने निक से विक्रम लैंडर (Vikram Lander) के बारे में भी पूछा. इसका जवाब देते हुए एस्ट्रोनॉट ने कहा कि "दुर्भाग्य से नहीं".

हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट ने NASA एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष में लगाया फोन, पूछा - क्या देखा विक्रम लैंडर?
हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट ने पूछा - क्या देखा विक्रम लैंडर?
वॉशिंगटन:

NASA ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एस्ट्रोनॉट निक हेग (Nick Hague) और हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट (Brad Pitt) की फोन कॉल को लाइव दिखाया. ब्रैड पिट और निक हेग ने 20 मिनट से ज्यादा लंबी कॉल पर ढेर सारी बातें की. इस दौरान ब्रैड ने निक से विक्रम लैंडर (Vikram Lander) के बारे में भी पूछा. इसका जवाब देते हुए एस्ट्रोनॉट ने कहा कि "दुर्भाग्य से नहीं".

बता दें, एक्टर ब्रेड पिट अपनी आने वाली फिल्म "Ad Astra" के प्रमोशन के लिए इंटरनेशनल स्पेस सेंटर आए हुए थे. इस फिल्म में ब्रैड पिट एस्ट्रोनॉट का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें सौर मंडल पर खतरनाक मिशन के लिए भेज दिया जाता है. बता दें, NASA TV पर भी 20 मिनट लंबा ये कॉल टेलीकास्ट किया गया. 

इस कॉल के दौरान एस्ट्रोनॉट ने चंद्रयान-2 (Chandrayaan 2) के दौरान चांद पर भेजे गए विक्रम लैंडर के अलावा निक हेग से एस्ट्रोनॉट की लाइफ के बारे में भी ढूर सारी बाते कीं. 

आपको बता दें, 7 सितंबर को 'सॉफ्ट लैंडिंग' के प्रयास के अंतिम क्षणों में 'विक्रम' का इसरो (ISRO) के कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया था. उस समय 'विक्रम लैंडर' चांद की सतह से सिर्फ 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर ही मौजूद था. लैंडर के भीतर 'प्रज्ञान' (Pragyan) नाम का रोवर भी है. मिशन से जुड़े इसरो  के एक अधिकारी के मुताबिक, 'ऑर्बिटर (Orbiter) के कैमरे से भेजी गईं तस्वीरों के मुताबिक यह तय जगह के बेहद नजदीक एक 'हार्ड लैंडिंग' थी. लैंडर वहां साबुत है, उसके टुकड़े नहीं हुए हैं. वह झुकी हुई स्थिति में है.'

VIDEO: चंद्रयान 2 के लैंडर का संपर्क इसरो से टूटा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com