विज्ञापन
This Article is From May 21, 2014

बराक ओबामा के बाद नरेंद्र मोदी बने फेसबुक पर दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता

बराक ओबामा के बाद नरेंद्र मोदी बने फेसबुक पर दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता
वाशिंगटन:

नरेंद्र मोदी का फेसबुक पेज दुनिया के किसी भी निर्वाचित नेता के लिहाज से सबसे तेजी से बढ़ता फेसबुक पेज है और दुनियाभर के राजनेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद उनके फॉलोअरों की संख्या दूसरी सबसे ज्यादा हो गई है। फेसबुक के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।

फेसबुक अधिकारी एंडी स्टोन ने कहा, मोदी का फेसबुक पेज दुनियाभर में किसी राजनेता या निर्वाचित अधिकारी के (पहले दिन, हफ्ते और महीने की दृष्टि से) लिहाज से सबसे तेजी से बढ़ता पेज है। 7 अप्रैल को भारतीय लोकसभा चुनावों के पहले चरण में फेसबुक पर मोदी को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या करीब 1.24 करोड़ थी। आज जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें देश का अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया तो फेसबुक पर उन्हें फॉलो करने वाले लोगों की संख्या 1.52 करोड़ से अधिक पहुंच गई थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद मोदी फेसबुक पर दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय राजनेता बन गए। हालांकि फेसबुक पर मोदी के फॉलोअरों की संख्या 1.171 प्रतिशत से बढ़ रही है जबकि ओबामा के मामले में यह केवल 0.305 प्रतिशत ही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, फेसबुक पर मोदी, बराक ओबामा, Narendra Modi, Modi On Facebook, Barack Obama, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014