विज्ञापन
This Article is From May 26, 2014

चीन के खिलाफ मोदी का कड़ा रुख नहीं होगा : चीनी दैनिक

बीजिंग:

चीनी मीडिया की एक खबर में कहा गया है कि प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी चीन के खिलाफ कड़ा रुख नहीं रखेंगे और विदेश नीति में आसानी से बदलाव उनकी पहली परीक्षा होगी।

सरकारी ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने अपने ऑनलाइन संस्करण में कहा है ‘फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं है कि मोदी चीन को लेकर कड़ा रुख अपनाएंगे और पड़ोसियों के साथ भारत की विदेशनीतियों में आसानी से बदलाव उनकी प्रशासन क्षमता की पहली परीक्षा होगी। अखबार ने कहा है कि भारत में आम चुनाव के नतीजे ने भारतीय समाज में अप्रत्याशित विश्वास का संचार किया है। परिणामों से भारत नहीं बदलेगा बल्कि एक अच्छी शुरुआत होगी।

इसमें कहा गया है कि नई दिल्ली की अत्यंत विकेंद्रीकृत राजनीति के कारण प्रधानमंत्री के लिए खुद उनके अनुसार, उनकी आर्थिक महत्वाकांक्षा में वक्त लग सकता है। भारत को सड़कों के निर्माण से लेकर साक्षरता अभियान तक कई उपायों के जरिये विभिन्न अंतर दूर करने की जरूरत है।

अखबार ने आगे कहा है मोदी को भारतीय समाज में शासन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहिए। यह उनकी स्थानीय नेता से राष्ट्रीय नेता में बदलाव की क्षमता की परीक्षा होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीनी मीडिया, नरेंद्र मोदी, मोदी पर चीन, China, Chinese Daily, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com