भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दोस्ताना और बहुत ज्ञानी व्यक्ति हैं तथा भूटान उनके पहले विदेशी दौरे को पहले से मजबूत रिश्ते को आगे और मजबूत बनाने के लिए अवसर के तौर पर इस्तेमाल करेगा।
तोबगे ने 63 वर्षीय मोदी के बारे में कहा, 'वह मित्रवत हैं और निश्चित तौर पर बहुत ज्ञानी एवं भूटान के शुभचिंतक हैं।..वह भारत-भूटान संबंध के विवरण के बारे में बहुत अधिक जानकार हैं और कुल मिलाकर वह मकसद और उम्मीद का भाव देते हैं।' पिछले महीने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले मोदी अपने पहले विदेशी दौरे पर भूटान पहुंचे हैं। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
तोबगे ने कहा, 'हम इस अद्भुत मौके को दोनों देशों के बीच रिश्ते का जश्न मनाने तथा पहले से मजबूत दोस्ती को आगे और मजबूत करने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि बातचीत का मुख्य केंद्र संबंधों को मजबूत करने पर होगा, लेकिन भूटान भारत की ओर से किए गए सभी वादों और मदद के बारे में चर्चा करेगा।
पनबिजली परियोजनाओं पर भूटानी प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इनकी स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे जो फिलहाल अच्छी है। उन्होंने कहा कि भूटान भारत के साथ आर्थिक रिश्ते को मजबूत करने तथा अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने को लेकर उत्सुक है। तोबगे ने भरोसा जताया कि मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच मित्रता को आगे और ऊंचाई पर ले जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं