विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2019

ISIS हमले में हुई सिख पिता की मौत, अब बेटे ने लड़ा अफगानिस्तान में चुनाव

नरेंद्र सिंह खालसा (Narender Singh Khalesa), अफगान आंतकवादी अटैक में मारे गए अवतार सिंह (Avtar Singh) के बेटे हैं. जिन्होंने अफगान से ही सिख और हिंदु समुदायों की तरफ से चुनाव लड़ा.

ISIS हमले में हुई सिख पिता की मौत, अब बेटे ने लड़ा अफगानिस्तान में चुनाव
नई दिल्ली:

नरेंद्र सिंह खालसा (Narender Singh Khalesa), अफगान आंतकवादी अटैक में मारे गए अवतार सिंह (Avtar Singh) के बेटे हैं. जिन्होंने अफगान से ही सिख और हिंदु समुदायों की तरफ से चुनाव लड़ा. अफगानिस्तान चुनाव आयोग (Afghanistan Election Commission) के प्रारंभिक परिणामों के मुताबिक नरेंद्र सिंह खालसा ने संसद के निचले सदन (Wolesi Jirga) में अपनी सीट सुरक्षित कर ली है. 

अफगानिस्तान के स्वतंत्र चुनाव आयोग (Independent Election Commission) की स्टेटमेंट के मुताबिक नरेंद्र सिंह सिख और हिंदु समुदायों की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं. 

नैंसी पेलोसी प्रतिनिधि सभा की बनीं अध्यक्ष, एकमात्र महिला जो इस पद पर फिर हुईं काबिज

यह चुनाव साल 2018 में 20 अक्टूबर में हुए थे. लेकिन फाइनल रिज़ल्ट आना बाकी है. 

 

खामा प्रेस (Khaama Press) की रिपोर्ट के मुताबिक नरेद्र सिंह के अलावा अल्हज असदुल्लाह शाहबाज़ (Alhaj Asadullah Shahbaz), मोहम्मद अजीम मोहसिन (Mohammad Azim Mohsin), अतीकुल्लाह रामिन (Atiqullah Ramin), अलहज मोमर अहमदजई (Alhaj Mamor Ahmadzai), डॉ. मोहम्मद नसीम मुदाबिर (Dr Mohammad Nasim Mudabir), अल्हाज उस्ताद अब्दुल रज़ाक हाशिम (Alhaj Ustad Abdul Razaq Hashim), शुकरिया ईसा खेल (Shukria Eisa Khel) और Nooria Hamidi ने भी अपनी सीट सुरक्षित कर ली है. 

पहाड़ों पर चीन ने बनाया हैरतअंगेज हाईवे, देखने वालों की थम जाएंगी सांसें

बता दें, नरेंद्र सिंह खालसा के पिता अवतार सिंह एकलौते सिख उम्मीदवार थे जो वोलेसी जिरगा चुनाव (Wolesi Jirga Election) में खड़े हुए थे. लेकिन वो जलालाबाद में हुए आईएसआईएस अटैक (ISIS Attack) में साल 2018 जुलाई में मारे गए. इस हमले में अवतार सिंह के साथ-साथ 19 और लोग भी मारे गए थे.

यही नहीं इस हमले में खुद नरेंद्र सिंह खालसा भी घायल हुए, लेकिन उन्होंने ठीक होने के बाद अपने पिता का स्थान लिया और चुनाव लड़ा.

देश और दुनिया की बाकी खबरें पढ़ें यहां

VIDEO: अफगानिस्तान में सात भारतीय इंजीनियर का अपहरण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com