थाईलैंड और पड़ोसी म्यांमार में शुक्रवार दोपहर 7.7 तीव्रता का भूंकप महसूस किया गया. इसके कारण वहां अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत देखते ही देखते ढह गई. म्यांमार ने भूकंप की वजह से छह क्षेत्रों और राज्यों में आपातकाल की घोषणा की है. दोपहर में आए भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के निकट था. मुख्य झटके के बाद भी कई बड़े झटके महसूस किए गए.
म्यांमार की सैन्य सरकार ने राजधानी नेपीता और मांडले सहित छह क्षेत्रों और राज्यों में आपातकाल की घोषणा कर दी है. हालांकि, देश में लंबे समय से चल रहे हिंसक गृहयुद्ध के कारण यह स्पष्ट नहीं है कि प्रभावित क्षेत्रों तक सहायता कैसे पहुंचेगी. रेड क्रॉस ने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से मांडले और सागाइंग क्षेत्रों तथा दक्षिणी शान राज्य तक पहुंचने की कोशिश कर रही उनकी टीमों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
म्यांमार की मदद के लिए भारत ने भी अपना हाथ बढ़ा दिया है. भारत की तरफ से करीब 15 टन राहत सामग्री की पहली खेप को रवाना कर दिया गया है. भारत ने भूकंप से मची तबाही के बीच म्यांमार की हर संभव मदद करने की बात कही है.
म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया ऑपरेशन ब्रह्मा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन ब्रह्मा को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि भारत की तरफ से म्यांमार की मदद के लिए राहत सामग्री की पहली खेप म्यांमार पहुंच गया है.
#OperationBrahma gets underway.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 29, 2025
First tranche of humanitarian aid from India has reached the Yangon Airport in Myanmar.
🇮🇳 🇲🇲 pic.twitter.com/OmiJLnYTwS
म्यांमार में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 1000 के पार
म्यांमार में आए भूकंप में अब मरने वालों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है. जबकि बड़ी संख्या में इस भूकंप की वजह से गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.
म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप में 694 लोगों की मौत, 1,670 लोग घायल
म्यांमार और थाईलैंड के कुछ हिस्सों में आए भीषण भूकंप ने तबाही मचा दी है और मरने वालों की संख्या में भी इज़ाफा हुआ है. म्यांमार की सत्तारूढ़ सेना के अनुसार, शनिवार तक आधिकारिक तौर पर 694 लोगों की मौत और 1,670 लोगों के घायल होने की जानकारी दी गई है.
भारत ने म्यांमार को भेजी मदद
म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत की तरफ से मदद पहुंचने का सिलसिला जारी है. भारत ने शनिवार को अपने खास विमान से वहां के लिए मदद भेजी है.
म्यांमार की मदद के लिए भारत से रवाना की गई राहत सामग्री
म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद अब वहां राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. अभी तक इस भूकंप में 150 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. म्यांमार में मची तबाही के बीच भारत ने मदद का हाथ बढ़ा दिया है. भारत से राहत सामग्री लेकर एक विमान म्यांमार के लिए रवाना हो गया है.
भूकंप के बाद इंडोनेशिया ने म्यांमार, थाईलैंड को मदद की पेशकश की
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने म्यांमार और थाईलैंड को मदद की पेशकश की है.7.5 की तीव्रता वाले भूकंप में 150 से अधिक लोगों की मौत के बाद अपने दक्षिण-पूर्व एशियाई पड़ोसियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि मैं म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं दोनों देशों के लोगों के साथ हैं. इंडोनेशिया प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण प्रयासों के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.
भारत म्यांमार भेजेगा मदद
भारत शनिवार को म्यांमार को करीब 15 टन राहत सामग्री भेजने जा रहा है.सूत्रों के मुताबिक, यह सामग्री एक सैन्य परिवहन विमान से भेजी जाएगी. इसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, जेनरेटर सेट, कंबल, खाना, वाटर प्यूरीफायर, सोलर लैंप और दवाइयां शामिल हैं.
संयुक्त राष्ट्र भूकंप प्रभावित म्यांमार के लिए राहत सामग्री जुटा रहा है: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र भूकंप प्रभावित म्यांमार के लिए राहत कार्य चला रहा है, जहां करीब 150 लोग मारे गए हैं.
उन्होंने कहा कि म्यांमार सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सहायता मांगी है, और म्यांमार में हमारी टीम पहले से ही संपर्क में है, ताकि म्यांमार के लोगों की सहायता के लिए क्षेत्र में हमारे संसाधनों को पूरी तरह से जुटाया जा सके.
म्यांमार में फिर आया भूकंप, 4.2 आंकी गई तीव्रता
म्यांमार अभी शुक्रवार को आए भूकंप से उभर भी नहीं पाया था कि शुक्रवार रात भी वहां भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, शुक्रवार को रात 11:56 बजे (स्थानीय समयानुसार) म्यांमार में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. एनसीएस के अनुसार,रात में जो भूकंप आया उसका केंद्र 10 किमी की गहराई पर था.
म्यांमार में अब तक 144 लोगों की मौत की खबर है
म्यांमार में आए भूकंप में अभी तक 144 लोगों की मौत की खबर है. वहीं बैंकॉक में 10 लोगों के मारे जाने की सूचना है. प्रभाविक इलाकों में अभी राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. आपको बता दें कि शुक्रवार को म्यांमार में 7.5 की तीव्रता का भूकंप आया था. जिसने म्यांमार और आसपास के इलाकों में भारी तबाही मचाई.
म्यांमार और बैंकॉक में भूकंप से अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत
म्यांमार और बैंकॉक में भूकंप से अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. सरकारी प्रसारक एमआरटीवी ने बताया कि मृतकों में राजधानी नेपीता के एक अस्पताल में हुई मौतें भी शामिल हैं. इसके बड़े पैमाने पर हताहत होने वाले क्षेत्र बनने की संभावना है, वहां के डॉक्टरों ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि मांडले में एक मस्जिद ढह गई, उस दौरान वहां काफी लोग मौजूद थे, और उसी शहर में एक विश्वविद्यालय की इमारत में आग लग गई.
भूंकप से भारी नुकसान, ढ़ह गई इमारतें और मंदिर
सड़कों पर पड़ी दरारें, देखिए वीडियो
MASSIVE ground rupture/crack has appeared in Myittha, Mandalay Region, following the powerful M7.7 earthquake in Myanmar 😱👀 pic.twitter.com/vFlPet0XPH
— Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) March 28, 2025
म्यांमार में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या अब 107 हो गई है, जिनमें से 103 म्यांमार में हैं. थाईलैंड में चार लोगों की मौत और 50 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. इसके अलावा, चीन में भी दो लोग घायल हुए हैं.
आखिर क्यों बार-बार आते हैं भूकंप, जानें क्या है वजह?
आखिर क्यों बार-बार आते हैं भूकंप, जानें क्या है वजह ?#Myanmar | #Earthquake pic.twitter.com/3EGHxdjzFE
— NDTV India (@ndtvindia) March 28, 2025
मंडाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आए भीषण भूकंप के दौरान का वीडियो आया सामने
#MYANMAR: Just saw a clip of people huddled on the ground near by the aircraft, trying to stay safe during a massive earthquake at Mandalay International Airport, right before boarding their flight. #Earthquake #Mandalay pic.twitter.com/dCIr3hwx68
— Cape Diamond (@cape_diamond) March 28, 2025
म्यांमार में क्यों आया ‘महाभूकंप’? आसान शब्दों में समझिए
म्यांमार को शुक्रवार, 28 मार्च को एक के बाद एक आए 7.5 और 7 तीव्रता के भूकंप ने दहला दिया. इसका असर पड़ोसी देश थाईलैंड तक महसूस हुआ जहां शक्तिशाली भूकंप के झटके ने जिंदगियों को तहस-नहस कर दिया है. आइए जानते हैं म्यांमार में क्यों आया इतना भीषण भूकंप. यहां पढ़ें पूरी
बैंकॉक में भूकंप : सड़क पर चीखते-चिल्लाते भागते लोग
बैंकॉक में भूकंप : सड़क पर चीखते-चिल्लाते भागते लोग#Earthquake | #Myanmar | #ViralVideo | #Video pic.twitter.com/hzCh4pHszw
— NDTV India (@ndtvindia) March 28, 2025
बैंकॉक भूकंप: कोलकाता, इंफाल में भी हल्के झटके महसूस किए गए
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद शुक्रवार को कोलकाता और इंफाल में भी हल्के झटके महसूस किए गए. शुरुआती खबरों के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमा में था. कोलकाता और आसपास के इलाकों में हल्के झटके महसूस किए. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भूकंप के कारण शहर में जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. मणिपुर में, भूकंप के झटकों के कारण इंफाल के थंगल बाजार में लोगों में दहशत फैल गई जहां कई पुरानी बहुमंजिला इमारतें हैं. पुलिस ने बताया कि अभी तक नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
भूकंप की घटना पर पीएम मोदी ने जताई चिंता
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं. सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है. साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है.
Concerned by the situation in the wake of the Earthquake in Myanmar and Thailand. Praying for the safety and wellbeing of everyone. India stands ready to offer all possible assistance. In this regard, asked our authorities to be on standby. Also asked the MEA to remain in touch…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2025
थाईलैंड TV पर न्यूज पढ़ते-पढ़ते आया भूकंप, दहशत में रोने लगी स्टूडियो में बैठी लड़की
म्यांमार और थाईलैंड के बैंकॉक में इतना शक्तिशाली भूकंप आया है कि चारों तरफ बस तबाही का मंजर दिख रहा है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए है, उनमें दिख रही तबाही इतनी खतरनाक दिख रही जिसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल हो रहा है.
นั่งดูรายการโหนกระแสอยู่ จู่จู่แผ่นดินไหว รายการต้องรีบตัดจบก่อนเพื่อความปลอดภัยของทุกคน โอ้ยยยย น่ากลัวมากอ่ะ #แผ่นดินไหว #โหนกระแส #หนุ่มกรรชัย pic.twitter.com/4WNBamXzKY
— ชำมะเลียง (@chammaleangg) March 28, 2025
म्यांमार-थाईलैंड में महाभूकंपः देखिए वीडियो
🚨 7.7 Magnitude Earthquake Hits Mandalay, Myanmar
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) March 28, 2025
Multiple buildings destroyed in devastating quake.#Myanmar #Earthquake #แผ่นดินไหว pic.twitter.com/fgQTBlUqjw
म्यांमार-थाईलैंड में महाभूकंपः 3 सेकंड धूल में मिल गई बिल्डिंग, खौफनाक वीडियो
म्यांमार में शुक्रवार, 28 मार्च को दो बड़े भूकंप आए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.5 और 7 थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र धरती से 10 किमी नीचे था. झटके उत्तरी और मध्य थाईलैंड के दूर-दराज के इलाकों तक महसूस किए गए. भूकंप के बाद बैंकॉक में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है.
Whole Bangkok shook like Crazy! #Bangkok #earthquake pic.twitter.com/99v7ySZDGc
— Srushti Gopani (@DrSrushtiG) March 28, 2025
Big earthquake in Bangkok. Whole building was shaking for 3 min or so pic.twitter.com/ztizXSoGl1
— On The Rug (@On_the_Rug) March 28, 2025
थाइलैंड में सरकार ने लगाया इमरजेंसी
थाइलैंड में भूकंप से भारी नुकसान की खबर है. थाइलैंड की सरकार ने आपात स्थिति को देखते हुए देश में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है.
मेघालय में भूकंप के झटके
बैंकाक के महालेखा परिक्षक की इमारत ढह गई है..इसमें तीन सौ लोग काम कर रहे थे.
भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके
भारत के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों में ये झटके महसूस किए गए हैं.
सोशल मीडिया पर भूंकप के कई खौफनाक वीडियो सामने आ रहे हैं
Good Lord, 7.7 magnitude earthquake.
— Moni 💕 (@MoniFunGirl) March 28, 2025
Mandalay, Myanmar
Multiple buildings destroyed in devastating quake.
I hope there are not many people lost, it looks really bad. 🥺😥#Myanmar #Earthquake #แผ่นดินไหว
pic.twitter.com/bxLyYqrtJz
भूकंप से दहल गए थाईलैंड और म्यांमार, बिल्डिंग से बहने लगा 'झरना'
बैंकॉक में जो भूकंप आया वो इतना शक्तिशाली था कि गगनचुंबी इमारतों की बिल्डिंग के पूल का पानी भी झरने की तरह नीचे आने लगा है. सोशल मीडिया पर म्यांमार और बैंकॉक के भूकंप के जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उसमें भारी तबाही दिख रही है. हालांकि एनडीटीवी अभी किसी वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा. यहां पढ़ें पूरी खबर