विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2013

म्यांमार में आग से 13 स्कूली बच्चों की मौत

यंगून: म्यांमार के एक स्कूल में मंगलवार को आग लग जाने से 13 मासूमों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि यंगून के बोतातौंग मुहल्ले में स्थित एक मस्जिद में चल रहे स्कूल में आग लगने से यह दुर्घटना हुई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि घटना तड़के लगभग 3 बजे उस वक्त हुई, जब सारे बच्चे (कुल 78) गहरी नींद में सोए हुए थे।

बताया गया है कि मस्जिद परिसर में लगे ट्रांसफॉर्मर के अधिक गर्म हो जाने के कारण हुई शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने स्कूल को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
म्यांमार, म्यांमार के स्कूल में आग, Myanmar, Fire In Myanmar, Fire In School