विज्ञापन
This Article is From May 16, 2015

पीएम मोदी बोले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरी दोस्ती 'वन प्लस' है

पीएम मोदी बोले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरी दोस्ती 'वन प्लस' है
शंघाई: राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपने संबंधों को 'प्लस वन' बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि चीन के शीर्ष नेता के साथ उनकी गहरी मित्रता है और उनकी मुलाकात लगाव एवं नजदीकियों को दर्शाती है।

मोदी ने शंघाई में भारतीय मूल के पांच हजार लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'दो देशों के प्रमुख इतने लगाव, नजदीकियों और भाईचारे से मिल रहे हैं जो 'प्लस वन' है, यह वैश्विक संबंधों में पारंपरिक वार्ता से बेहतर है और इस 'प्लस वन' दोस्ती को समझने एवं सराहना करने में बहुतों को वक्त लगेगा।'

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि चीन और भारत मानवता की बेहतरी के लिए विशेष जिम्मेदारियां वहन कर सकते हैं। इन जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए भारत और चीन को मिलकर आगे बढ़ना होगा।' मोदी ने आम चुनाव जीतने के बाद शी के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत को भी याद किया और बताया कि किस तरह चीन के राष्ट्रपति ने उनके गांव का नाम बताकर उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया था।

मोदी ने कहा, 'जब मैं जीता तो शी ने मुझे मेरे गांव का नाम बताया। वह भारत और अहमदाबाद आए लेकिन वे वडनगर नहीं जा सके।' मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति शी ने मुझे बताया कि जब ह्वेनसांग आपके गांव से लौटे तो वह लौटकर मेरे गांव में बस गए। राष्ट्रपति शी मुझे उस मंदिर में ले गए और ह्वेनसांग द्वारा चीनी भाषा में जिक्र किए गए मेरे शहर वडनगर को दिखाया।'

शी ने प्रोटोकॉल तोड़कर शीयान शहर में मोदी की आगवानी की थी, जिसे चीनी नेता द्वारा भारत में मिले स्वागत के बदले किया गया स्वागत बताया गया। मोदी ने पिछले साल सितम्बर में अहमदाबाद में उनकी आगवानी की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति, शी जिनफिंग, प्लस वन, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, Friendship, President, Plus One, PM, Narendra Modi, जिनपिंग