विज्ञापन
This Article is From May 11, 2011

मुस्लिम जगत को संबोधित करेंगे ओबामा : रिपोर्ट

वॉशिंगटन: ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद और मध्य-पूर्व एवं उत्तरी अफ्रीका में जारी अशांति के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुस्लिम जगत को संबोधित करेंगे। यह जानकारी बुधवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दी। ओबामा अगले हफ्ते दिए जाने वाले भाषण की तैयारी में लगे हुए हैं जिसमें वह ओसामा के मारे जाने के मामले को रखेंगे और अमेरिका के विचारों से अवगत कराएंगे कि मुस्लिम जगत में अल-कायदा चरमपंथी समूह खत्म हो चुकी शक्ति है। व्हाइट हाउस के उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने अखबार से कहा कि ओबामा के 23 मई को पांच दिवसीय यूरोप यात्रा से पहले भाषण होगा। पाकिस्तान में अमेरिकी कमांडो के अभियान में ओसामा के मारे जाने के तीन हफ्ते से भी कम समय में ओबामा मुस्लिम जगत को संबोधित करने जा रहे हैं। रोड्स ने अखबार से कहा, वक्त का यह मजेदार संयोग है- कि वह ऐसे वक्त मारा गया जब क्षेत्र में बदलाव की रूपरेखा उभर रही है जो बिन लादेन की रूपरेखा के बिल्कुल विपरीत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुस्लिम, ओबामा, ओसामा, Muslim, Obama, Osama