विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2015

पेरिस के सुपर मार्केट का हीरो : मुस्लिम कर्मचारी लसाना बाथिले ने बचाई कई जानें

पेरिस:

पेरिस के सुपर मार्केट में हुए हमले के दौरान एक मुस्लिम कर्मचारी की बहादुरी की कहानी भी सामने आई है। इस कर्मचारी का नाम है लसाना बाथिले है।

माली के रहने वाले लसाना ने हमले के वक़्त कई लोगों को एक फ्रीज़र में छुपा दिया था और फ्रीज़र की लाइट बंद कर दी, जिससे आतंकी की नज़र लोगों पर न पड़े। हालांकि फ्रेंच टीवी नेटवर्क बीएफएमटीवी के साथ इंटरव्यू में लसाना बाथिले ने कहा कि पहले पुलिस ने उन्हें भी आतंकी का मददगार समझ कर पकड़ लिया था।

लेकिन, बाद में जब सच्चाई लोगों के सामने आई तो सोशल मीडिया पर लसाना बाथिले की जमकर तारीफ़ हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लसाना बाथिले, पेरिस, सुपरमार्केट, आतंकी हमला, पेरिस पुलिस, Lassana Bathily, Paris Supermarket, Terror Attack, Paris Attack, Paris Police