विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2013

मुशर्रफ अपनी बीमार मां से मिलने के लिए दुबई रवाना हो सकते हैं : रिपोर्ट

मुशर्रफ अपनी बीमार मां से मिलने के लिए दुबई रवाना हो सकते हैं : रिपोर्ट
इस्लामाबाद: कई हाई-प्रोफाइल मामलों को लेकर फिलहाल हिरासत में रखे गए पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अपनी बीमार मां से मिलने दुबई रवाना हो सकते हैं।

मीडिया में आई एक खबर में आज यह दावा किया गया है।

‘द न्यूज’ अखबार ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया है, मुशर्रफ अपनी 95 वर्षीय मां से मिलने के लिए दुबई रवाना हो सकते हैं। उनकी मां का स्वास्थ्य ज्यादा खराब हो जाने के चलते उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आज अदालतें उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई कर सकती है और मुशर्रफ अदालत से अनुरोध करेंगे कि उन्हें अपनी मां से मिलने के लिए फौरन दुबई जाने की इजाजत दी जाए।

बलूच राष्ट्रवादी नेता अकबर बुगती की 2006 में एक आतंकवादी अभियान में मौत होने के मामले में मुशर्रफ की जमानत याचिका पर शरीफ के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के एक दिन बाद एक अन्य अदालत में बृहस्पतिवार को सुनवाई होगी। खबर के मुताबिक, मुशर्रफ को जमानत के अनुरोध के लिए अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने की जरूरत नहीं होगी।

बहरहाल, खबर में गृह मंत्रालय और आव्रजन एवं पासपोर्ट महानिदेशक के कार्यालय में मौजूद सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शीर्ष न्यायालय से आदेश मिले बगैर मुशर्रफ को विदेश जाने की इजाजत मिलने की खबरों के बारे में कोई सच्चाई नहीं है।

सूत्रों ने बताया कि इस बारे में अटकलबाजी बेबुनियाद है। पूर्व सैन्य शासक को स्वनिर्वासन के बाद मार्च में पाकिस्तान लौटने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। वह 11 मई का चुनाव लड़ने के लिए पाकिस्तान आए थे। इसके बाद, एक अदालत ने मुशर्रफ के आजीवन चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी।

मुशर्रफ के जान के खतरे के मद्देनजर उन्हें इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में स्थित उनके फार्महाउस में रखा गया है। इसे एक उप-कारागार घोषित कर दिया गया है।

मुशर्रफ का नाम 7 अप्रैल को ‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट’ में भी शामिल कर दिया गया ताकि उन्हें पाकिस्तान से बाहर जाने से रोका जा सके।

हवाईअड्डों सहित सहित सभी निकास स्थलों को एक परिपत्र जारी कर अधिकारियों से कहा गया है कि वे मुशर्रफ को देश छोड़कर नहीं जाने दें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परवेज मुशर्रफ, मुशर्रफ की मां, पाकिस्तान, दुबई जाएंगे मुशर्रफ, Pervez Musharraf, Musharraf, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com