दुबई:
पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने अपनी पार्टी में जान फूंकने तथा 2013 के चुनाव में शामिल होने के लिए अगले साल अपने देश लौटने की घोषणा की। हालांकि उनपर गिरफ्तारी का तलवार लटक रहा है। ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता मुशर्रफ ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के लिए कोई रेड वारंट नहीं जारी किया गया है। डान की खबर के मुताबिक पूर्व पाक राष्ट्रपति ने कहा, मैं राजनीतिक विरोधियों द्वारा अपने खिलाफ गढ़े गए आरोपों के लिए अदालतों का सामना करने को तैयार हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुशर्रफ, पाकिस्तान, घोषणा