वाशिंगटन:
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने आरोप लगाया कि भारत दक्षिण एशिया में राजनीतिक एवं आर्थिक रूप से वर्चस्व कायम करने की कोशिश के तहत एक पाकिस्तान विरोधी अफगानिस्तान का निर्माण करना चाहता है। मुशर्रफ ने कहा कि अफगानिस्तान अपने खुफिया कर्मचारियों राजनयिकों और सैनिकों को भारत भेजता है जहां उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ शिक्षित किया जाता है जिसे बंद किया जाना चाहिए और अमेरिका को इसके बारे में चिंतित होना चाहिए। मुशर्रफ ने अटलांटिक मीडिया द्वारा प्रायोजित एक मंच में कहा, अफगानिस्तान में पाकिस्तान और भारत के बीच एक तरह का परोक्ष संघर्ष चल रहा है। उन्होंने कहा, भारत एक पाकिस्तान विरोधी अफगानिस्तान बनाने की कोशिश कर रहा है। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा उसकी (भारत) महत्वाकांक्षा एक कमजोर पाकिस्तान है ताकि क्षेत्र में वर्चस्व की उसकी सोच में कोई टकराव वाला रवैया सामने न आए। मुशर्रफ ने कहा कि वे समझते हैं कि भारत पाकिस्तान को सैनिक तौर पर परास्त नहीं करना चाहता बल्कि वह विदेश नीति, आर्थिक नीति, व्यापार एवं वाणिज्य में पाकिस्तान पर वर्चस्व कायम करना चाहता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुशर्रफ, अफगानिस्तान, भारत