लंदन:
मीडिया मुगल के नाम से मशहूर रुपर्ट मर्डोक ने दो शीर्ष अधिकारियों के इस्तीफा देने के एक दिन बाद अपने समाचार पत्र के अवैध फोन हैकिंग में शामिल होने की गंभीर गलती के लिए शनिवार को ब्रितानी जनता से बेहिचक माफी मांगते हुए विभिन्न समाचार पत्रों में पूरे पृष्ठ का विज्ञापन दिया। इस संकट से निपटने के लिए अपने अनोखे अंदाज के साथ ब्रिटेन की धरती पर कदम रखने वाले 80 वर्षीय मर्डोक ने विवाद के ब्रिटेन से बाहर भी फैलने और वैश्विक मीडिया साम्राज्य तक फैलने के खतरे के बाद अपना पूरा नजरिया बदल दिया। मर्डोक ने प्रारंभ में रेबेका ब्रुक्स का समर्थन किया जो उनके ब्रिटेन की परिचालन प्रमुख और अब बंद हो चुके न्यूज ऑफ द वर्ल्ड टेबलाइड की पूर्व संपादक थी। उनके संपादक रहने के दौरान ही हत्या कर दी गई किशोरी मिली डोवलर के फोन को हैक किया गया था। लेकिन मर्डोक ने अपना नजरिया बदलते हुए कल रेबेका ब्रुक्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया। मर्डोक के एक अन्य शीर्ष सहयोगी और डाउ जोन्स समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेस हिंटन ने इस्तीफा दे दिया है। वह 1995 से 2007 न्यूज इंटरनेशनल के प्रमुख रहे और उन्होंने रूपर्ट मर्डोक के साथ पांच दशक से ज्यादा समय तक काम किया था। हिंटन इस मीडिया साम्राज्य को छोड़ने वाले सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि जो कुछ भी हुआ उसकी उन्हें जानकारी नहीं थी लेकिन वह महसूस करते हैं कि इस्तीफा देना उचित होगा। आज छपे विज्ञापन में मर्डोक ने कहा, जो गंभीर गलती हुई, उसके लिये हम माफी मांगते हैं....मैं महसूस करता हूं कि केवल माफी मांग लेना पर्याप्त नहीं है। हमारा व्यवसाय इस विचार पर आधारित है कि स्वतंत्र और मुक्त प्रेस समाज में एक सकारात्मक शक्ति होना चाहिए। हमें इसे पूरा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, आने वाले दिनों में हम इन मुद्दों के समाधान के लिए आगे के ठोस कदम उठाएंगे और इसकी वजह से हुए नुकसान की भरपाई के लिए हम अपने तौर तरीके बदलेंगे तथा आप हमसे और ज्यादा सुनेंगे। पूर्व उप प्रधानमंत्री और मर्डोक के व्यवसाय के तरीकों के कड़े आलोचक जॉन प्रेसकॉट ने कहा कि उनकी माफी से कुछ भी नहीं बदला है और यह इसलिये मांगी गई है क्योंकि उनके रिकार्ड के बारे में सांसद अगले सप्ताह सवाल पूछने वाले हैं।