विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2016

म्यूनिख हमले का बंदूकधारी कई लोगों को मारना चाहता था, IS से उसका कोई लेना-देना नहीं था

म्यूनिख हमले का बंदूकधारी कई लोगों को मारना चाहता था, IS से उसका कोई लेना-देना नहीं था
दक्षिणी जर्मनी के म्यूनिख में इकलौते हमलावर ने गोलीबारी में कम से कम 9 जानें ले लीं थीं (फाइल फोटो)
म्यूनिख: दक्षिण जर्मनी के म्यूनिख में अंधाधुंध गोलीबारी कर नौ लोगों की जान लेने वाला किशोर हमलावर बड़ी संख्या में लोगों को उसी तरह माना चाहता था जिस तरह नार्वे में दक्षिणपंथी उन्मादी एंडर्स बेहरिंग ब्रीविक ने लोगों की जान ली थी। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस किशोर उग्रवादी का इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह से कोई संबंध नहीं था।

करीब एक सप्ताह की अवधि में इस महाद्वीप पर हुए इस तीसरे हमले से यूरोप हतप्रभ है। गौरतलब है कि शुक्रवार को 18 वर्षीय डेविड अली सोनबोली ने एक शॉपिंग सेंटर में अंधाधुंध गोलीबारी की और फिर खुद को भी गोली मार ली थी। ऐसा लगता है कि यह सोचा समझा हमला था। अधिकारियों का कहना है कि जर्मन ईरानी छात्र सोनबोली मानसिक समस्या से ग्रस्त था।

गृह मंत्री थॉमस दे मेजियरे ने बताया कि किशोर ने शायद एक लड़की का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया था और उसके जरिये मैकडोनल्ड के उस आउटलेट के पीड़ितों को लुभा रहा था जहां उसने गोलीबारी की थी। म्यूनिख के पुलिस प्रमुख ह्यूबेर्तस एंड्री ने बताया ‘‘घटना से इस्लामिक स्टेट का कोई संबंध नहीं है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
म्यूनिख में गोलीबारी, म्यूनिख, दक्षिण जर्मनी, Germany, Munich, Munich Gunman Commits Suicide, डेविड अली सोनबोली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com