विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

म्यूनिख गोलीबारी : साल भर से हमले की तैयारी कर रहा था हमलावर

म्यूनिख गोलीबारी : साल भर से हमले की तैयारी कर रहा था हमलावर
म्यूनिख हमले की फाइल फोटो
म्यूनिख: म्यूनिख के एक शॉपिंग मॉल में शुक्रवार को गोलीबारी कर नौ लोगों की हत्या करना वाला ईरानी मूल का नागरिक इस हमले की एक साल से तैयारी कर रहा था। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। बावरिया क्षेत्र के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावर 18 वर्षीय डेविड अली सोनबोली दक्षिणी जर्मनी के विन्नेडेन कस्बे में 2009 में हुई गोलीबारी के बाद वहां गया था और उसके बाद से ही वह इस हमले की तैयारी कर रहा था।

जर्मनी के अधिकारियों के मुताबिक, ओलम्पिया शॉपिंग सेंटर पर हमला करने से पहले हमलावर ने गोलीबारी को लेकर खूब खोज-परख की थी। बावरिया के आंतरिक मामलों के मंत्री जोएकिम हर्मेन के अनुसार, उसने अपने कंप्यूटर में नॉर्वे के एक हमलावर के मैनिफेस्टो की एक प्रति सेव कर रखी थी।

पुलिस की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार, हमलावर 'ईगो-शूटर' वीडियो गेम नियमित खेलता रहता था, जिसमें खुलेआम जनता पर गोलीबारी की जाती है। जर्मनी के अभियोजक ने बताया कि हमलावर ने हमले में इस्तेमाल पिस्तौल डार्क वेब के जरिए हासिल की थी, जिसे एक्सेस करने के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
म्यूनिख, शॉपिंग मॉल, गोलीबारी, जर्मनी, Munich Gunman, Munich Attack, Germany, Shopping Mall
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com