कराची/इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में सरकार को जोरदार झटका देते हुए एमक्यूएम ने सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग होने और विपक्ष में बैठने का फैसला किया। पार्टी ने एक बयान में कहा कि एमक्यूएम ने नेशनल असेंबली और सीनेट में विपक्ष में बैठने का फैसला किया है। पार्टी प्रवक्ता वसाय जलील ने कहा, यह फैसला हो चुका है। हम नेशनल असेंबली और सीनेट में विपक्ष में बैठेंगे। उल्लेखनीय है कि 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में एमक्यूएम गठबंधन की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है और उसके 25 सांसद हैं। इस घोषणा के बाद भी सरकार की प्रतिक्रिया है कि उसे इससे कोई खतरा नहीं है और देश की सभी प्रमुख पार्टियां लोकतंत्र को मजबूत बनाने का प्रयास कर रही हैं। पिछले हफ्ते एमक्यूएम ने पीपीपी की अगुवाई वाली सरकार से अलग होने की घोषणा की थी। उसने सरकार से अपने मंत्रियों को हटा लिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाक, सरकार, झटका, एमक्यूएम