विज्ञापन
This Article is From May 22, 2016

एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान दो भारतीय पर्वतारोही लापता, एक भारतीय महिला के सुन्न पड़े हाथ पैर

एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान दो भारतीय पर्वतारोही लापता, एक भारतीय महिला के सुन्न पड़े हाथ पैर
एवरेस्ट पर चढ़ाई कर रहे पर्वतारोही की फाइल फोटो
काठमांडू: दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान दो भारतीय पर्वतरोही लापता हो गए और ठंड से एक भारतीय महिला सहित करीब 40 पर्वतारोहियों के हाथ पैर सुन्न पड़ गए। दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर इस मौसम में 400 पर्वतारोहियों ने सफलतापूर्वक चढ़ाई की है।

एवरेस्ट शिवर के पास देखे गए थे आखिरी बार
अधिकारियों ने बताया कि परेश नाथ और गौतम घोष शनिवार से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार एवरेस्ट शिवर के पास देखा गया था। नेपाल के पर्यटन मंत्रालय के पर्वतारोहण विभाग के एक अधिकारी ज्ञानेंद्र श्रेष्ठ ने कहा कि दोनों लापता भारतीय पर्वतारोहियों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इससे पहले लापता हुए चार भारतीय पर्वतारोहियों में से दो का रविवार को पता लगा लिया गया।

सीमा गोस्वामी के हाथ - पैर सुन्न
इसी बीच साउथ कोल शिविर में ठंड से सुन्न पड़ी सीमा गोस्वामी नाम की भारतीय महिला पर्वतारोही चल फिर नहीं पा रहीं। ठंड से उनके हाथ पैर शिथिल पड़ गए हैं। कई शेरपा गाइड करीब 8,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सबसे ऊंचे शिविर से सीमा को शिविर संख्या दो में लेकर आए जो 6,400 मीटर की दूरी पर स्थित है। उनकी हालत स्थिर होने के साथ उन्हें हेलीकॉप्टर से लाने की कोशिश की गई।

400 पर्वतारोहियों ने एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की
11 मई के बाद से करीब 400 पर्वतारोहियों ने 8,850 मीटर ऊंचे एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। अधिकारी ने कहा कि शिखर पर पहुंचने की कोशिश करते समय या उतरते समय शिविर संख्या तीन और चार में 35-40 पर्वतारोहियों के हाथ पैर ठंड से सुन्न पड़ गए।

पिछले दो दिनों में नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के एक-एक पर्वतारोही की माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने के बाद ऊंचाई पर होने वाली स्वास्थ्य संबंधी तकलीफों से मौत हो गई। कुछ दिन पहले नेपाल के धौलागिरी पर्वत चोटी से उतरते समय बीमार पड़ने से एक भारतीय पर्वतारोही की मौत हो गई थी।

श्रेष्ठ ने कहा कि पर्वतों पर मानवीय लापरवाही के कारण ठंड से हाथ पैर सुन्न पड़ जाते हैं। पर्वतारोहियों को इस तरह की स्थिति से बचने के लिए बार बार अपने हाथ पांव हिलाने चाहिए।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माउंट एवरेस्ट, एवरेस्ट पर चढ़ाई, पर्वतारोहियों की मौत, Mount Everest, Two Indian Climbers Killed, Everest Climbers, परेश नाथ, गौतम घोष, सीमा गोस्वामी, Paresh Nath, Gautam Ghosh, Sima Goswami
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com