विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2017

इराक ने मोसुल शहर से किया इस्लामिक स्टेट का सफाया, 9 महीने तक चली जंग

इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्दी ने रविवार को 'मुक्त' कराए गए मोसुल में जीत की घोषणा की.

इराक ने मोसुल शहर से किया इस्लामिक स्टेट का सफाया, 9 महीने तक चली जंग
इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्दी मोसुल पहुंचे और जवानों को जीत की बधाई दी..
मोसुल: इस्लामिक स्टेट के गढ़ रहे मोसुल शहर पर इराकी सेना ने अपने देश का ध्वज फहरा दिया है. इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्दी ने रविवार को 'मुक्त' कराए गए मोसुल में जीत की घोषणा की. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए यह करारी हार है. उन्होंने अपनी सेना को आईएस के खात्मे के लिए बधाई दी. तीन साल पहले जिहादियों ने मोसुल पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद पिछले लगभग नौ महीनों से सेना और आतंकियों में संघर्ष जारी था. इस युद्ध में मोसुल शहर लगभग पूरी तरह से तबाह हो गया. एक लाख से ज्यादा लोगों को अपने घरों को छोड़कर वहां से जाना पड़ा.  

इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्दी ने रविवार को 'मुक्त' कराए गए मोसुल में जीत की घोषणा की. उनके दफ्तर ने एक बयान में कहा कि आब्दी 'मुक्त कराए गए' मोसुल में पहुंचे और जवानों तथा इराकी लोगों को इस अहम जीत की उपलब्धि पर बधाई दी. "तीन साल पहले जिहादियों ने मोसुल पर कब्जा जमा लिया था जिसके बाद पिछले तीन महीनों तक चले भीषण संघर्ष के बाद आतंकियों पर इस जीत का ऐलान हुआ है. आब्दी के आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर एक फोटो में वह काली सैन्य वर्दी पहने टोपी लगाए दिख रहे हैं जहां वह मोसुल में शहर पर फिर से कब्जे की घोषणा करने पहुंचे थे.
 
ऐसा लगता है कि लड़ाई अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. प्रधानमंत्री के कार्यालय द्वारा बयान जारी करने के दौरान भी बंदूकों के चलने और शहर में हवाई हमलों की आवाज सुनाई दे रही थी. मोसुल में जीत का ऐलान इराकी सुरक्षा बलों के लिए मील का पत्थर है जो 2014 से ही इराक में आईएस के आतंक के सफाये की कोशिश में जुटे थे.
(इनपुट भाषा से भी)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: