
इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्दी मोसुल पहुंचे और जवानों को जीत की बधाई दी..
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्दी ने मोसुल में जीत की घोषणा की
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए यह करारी हार है
तीन साल पहले जिहादियों ने मोसुल पर कब्जा कर लिया था
इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्दी ने रविवार को 'मुक्त' कराए गए मोसुल में जीत की घोषणा की. उनके दफ्तर ने एक बयान में कहा कि आब्दी 'मुक्त कराए गए' मोसुल में पहुंचे और जवानों तथा इराकी लोगों को इस अहम जीत की उपलब्धि पर बधाई दी. "तीन साल पहले जिहादियों ने मोसुल पर कब्जा जमा लिया था जिसके बाद पिछले तीन महीनों तक चले भीषण संघर्ष के बाद आतंकियों पर इस जीत का ऐलान हुआ है. आब्दी के आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर एक फोटो में वह काली सैन्य वर्दी पहने टोपी लगाए दिख रहे हैं जहां वह मोसुल में शहर पर फिर से कब्जे की घोषणा करने पहुंचे थे.
PM Al-Abadi arrives in Mosul to announce its liberation and congratulate the armed forces and Iraqi people on this victory pic.twitter.com/bUtkj7z88A
— Haider Al-Abadi (@HaiderAlAbadi) July 9, 2017
ऐसा लगता है कि लड़ाई अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. प्रधानमंत्री के कार्यालय द्वारा बयान जारी करने के दौरान भी बंदूकों के चलने और शहर में हवाई हमलों की आवाज सुनाई दे रही थी. मोसुल में जीत का ऐलान इराकी सुरक्षा बलों के लिए मील का पत्थर है जो 2014 से ही इराक में आईएस के आतंक के सफाये की कोशिश में जुटे थे.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं