सिडनी:
सिडनी से केर्न्स जा रही एक यात्री उड़ान में गुरुवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब जेटस्टार विमान के पायलट ने उड़ान के दौरान केबिन में धुआं भर जाने के बाद विमान के एक इंजन को बंद कर दिया, और उड़ान को ब्रिस्बेन की तरफ मोड़ दिया. इस घटना को यात्रियों ने 'भयावह' बताया.
एयरलाइन कंपनी के अनुसार, उत्तरी क्वीन्सलैंड में बसे केर्न्स की ओर जा रहे एयरबस ए320 विमान के पायलट को यह कदम इसलिए उठाना पड़ा, क्योंकि 'विमान के एक इंजन में तकनीकी दिक्कत पैदा हो गई थी...'
ऑस्ट्रेलियाई सस्ती एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, "कप्तान ने सावधानीवश एक इंजन को बंद कर देने और उड़ान को ब्रिस्बेन की तरफ मोड़ देने का फैसला किया... अब इंजीनियर घटना के पीछे के कारण जानने के लिए जांच कर रहे हैं..."
प्रवक्ता के अनुसार, "भले ही ऐसी घटनाएं बेहद कम होती हैं, लेकिन हमारा क्रू इस तरह के हालात से निपटने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित है, तथा वे बिल्कुल पेशेवर तरीके से हालात से निपटे..."
विमान में एक यात्री द्वारा बनाए गए तथा टीवी चैनल ABC द्वारा दिखाए गए एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि केबिन में धुआं भर गया था. विमान में सवार यात्री ऑन्ड्रा थॉम्पसन ने फेसबुक पर लिखा, "यह मेरी ज़िन्दगी का सबसे डरावना पल था... मैं उसी उड़ान में थी, जिसने आग पकड़ ली, और केबिन में धुआं भर गया..."
एक अन्य यात्री वेन्डी परकिन्स ने ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन को बताया कि उन्हें कुल तीन घंटे की इस उड़ान का एक घंटा बीत जाने के बाद एक भीषण विस्फोट सुनाई दिया, और केबिन में धुआं भर गया. वेन्डी ने कहा, "कुछ ही सेकंड में धुआं मेरी सीट पर मेरे पांवों के नीचे तक पहुंच गया था, और फिर मेरे और मेरे साथ बैठे यात्री के चेहरे तक आ गया... हम दोनों ने कहा कि उससे बदबू आ रही थी, शर्तिया बदबू आ रही थी, और फिर विमान में दबाव खत्म हो गया..."
कान्टास के स्वामित्व वाली जेटस्टार कंपनी ने हालांकि इस बात का खंडन किया है, और दावा किया है कि धुआं तभी नज़र आया, जब विमान सुरक्षित ब्रिस्बेन में उतर चुका था. कंपनी ने कहा, "वीडियो में दिख रहा धुआं तब आया था, जब विमान ब्रिस्बेन में सुरक्षित उतर चुका था, और यात्रियों को उतारा जाना शुरू किया गया था... धुआं केबिन में एयरकंडीशनिंग यूनिट से आया होगा, जो इंजनों से आने वाली हवा के ज़रिये चलता है..."
किसी को भी चिकित्सा सेवाओं की ज़रूरत नहीं पड़ी, और यात्रियों को गुरुवार शाम को ही दूसरी उड़ान में भेज दिया गया.
एयरलाइन कंपनी के अनुसार, उत्तरी क्वीन्सलैंड में बसे केर्न्स की ओर जा रहे एयरबस ए320 विमान के पायलट को यह कदम इसलिए उठाना पड़ा, क्योंकि 'विमान के एक इंजन में तकनीकी दिक्कत पैदा हो गई थी...'
ऑस्ट्रेलियाई सस्ती एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, "कप्तान ने सावधानीवश एक इंजन को बंद कर देने और उड़ान को ब्रिस्बेन की तरफ मोड़ देने का फैसला किया... अब इंजीनियर घटना के पीछे के कारण जानने के लिए जांच कर रहे हैं..."
प्रवक्ता के अनुसार, "भले ही ऐसी घटनाएं बेहद कम होती हैं, लेकिन हमारा क्रू इस तरह के हालात से निपटने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित है, तथा वे बिल्कुल पेशेवर तरीके से हालात से निपटे..."
विमान में एक यात्री द्वारा बनाए गए तथा टीवी चैनल ABC द्वारा दिखाए गए एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि केबिन में धुआं भर गया था. विमान में सवार यात्री ऑन्ड्रा थॉम्पसन ने फेसबुक पर लिखा, "यह मेरी ज़िन्दगी का सबसे डरावना पल था... मैं उसी उड़ान में थी, जिसने आग पकड़ ली, और केबिन में धुआं भर गया..."
एक अन्य यात्री वेन्डी परकिन्स ने ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन को बताया कि उन्हें कुल तीन घंटे की इस उड़ान का एक घंटा बीत जाने के बाद एक भीषण विस्फोट सुनाई दिया, और केबिन में धुआं भर गया. वेन्डी ने कहा, "कुछ ही सेकंड में धुआं मेरी सीट पर मेरे पांवों के नीचे तक पहुंच गया था, और फिर मेरे और मेरे साथ बैठे यात्री के चेहरे तक आ गया... हम दोनों ने कहा कि उससे बदबू आ रही थी, शर्तिया बदबू आ रही थी, और फिर विमान में दबाव खत्म हो गया..."
कान्टास के स्वामित्व वाली जेटस्टार कंपनी ने हालांकि इस बात का खंडन किया है, और दावा किया है कि धुआं तभी नज़र आया, जब विमान सुरक्षित ब्रिस्बेन में उतर चुका था. कंपनी ने कहा, "वीडियो में दिख रहा धुआं तब आया था, जब विमान ब्रिस्बेन में सुरक्षित उतर चुका था, और यात्रियों को उतारा जाना शुरू किया गया था... धुआं केबिन में एयरकंडीशनिंग यूनिट से आया होगा, जो इंजनों से आने वाली हवा के ज़रिये चलता है..."
किसी को भी चिकित्सा सेवाओं की ज़रूरत नहीं पड़ी, और यात्रियों को गुरुवार शाम को ही दूसरी उड़ान में भेज दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जेटस्टार उड़ान, विमान में धुआं, एयरबस ए320 विमान, जेटस्टार विमान, Jetstar Flight, Smoke Filled Plane, JetStar A320