प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
कोलकाता से नई दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर बी787 विमान के कॉकपिट में धुएं का पता चलने पर इसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया.
एयर इंडिया के विमान एआई701 ने रविवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से शाम 5.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी. एयरलाइन सूत्रों ने कहा, ‘हालांकि, जब विमान बीच रास्ते में था, पायलट ने कॉकपिट में धुआं निकलते देखा. लेकिन यह कॉकपिट तक सीमित था और चालक दल के सदस्यों ने केबिन में इस तरह के धुएं की कोई रिपोर्ट नहीं दी. कुछ अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाने के बाद विमान को दिल्ली लाकर उतार लिया गया.’
उन्होंने कहा, ‘विमान को एहतिआत बरते हुए सुरक्षित उतार लिया गया और अब गहन निरीक्षण के लिए इसे यहां खड़ा किया गया है.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एयर इंडिया के विमान एआई701 ने रविवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से शाम 5.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी. एयरलाइन सूत्रों ने कहा, ‘हालांकि, जब विमान बीच रास्ते में था, पायलट ने कॉकपिट में धुआं निकलते देखा. लेकिन यह कॉकपिट तक सीमित था और चालक दल के सदस्यों ने केबिन में इस तरह के धुएं की कोई रिपोर्ट नहीं दी. कुछ अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाने के बाद विमान को दिल्ली लाकर उतार लिया गया.’
उन्होंने कहा, ‘विमान को एहतिआत बरते हुए सुरक्षित उतार लिया गया और अब गहन निरीक्षण के लिए इसे यहां खड़ा किया गया है.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एयर इंडिया ड्रीमलाइनर बी787 विमान, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, एयर इंडिया, कॉकपिट में धुआं, Air India's Dreamliner B787, Air India, Indira Gandhi International Airport, Smoke In Cockpit