विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2020

फिलीपींस में रविवार को दस्तक देगा इस साल का दुनिया का सबसे खतरनाक तूफान 'गोनी', 2 लाख लोगों को घर छोड़ने का आदेश

नेशनल डिजास्टर रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल के प्रवक्ता मार्क टिम्बल ने स्थानीय ब्रॉडकास्टर एबीएस-सीबीएन से कहा , "ऐसा लगता है कि तेज हवाएं चलेंगी, जिससे बाढ़ और भूस्खलन की संभावना बढ़ जाएगी." उन्होंने कहा कि हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

फिलीपींस में रविवार को दस्तक देगा इस साल का दुनिया का सबसे खतरनाक तूफान 'गोनी', 2 लाख लोगों को घर छोड़ने का आदेश
फिलीपींस में हर साल औसतन 20 तूफान और टाइफून आते हैं
मनिला:

इस साल का दुनिया का सबसे शक्तिशाली तूफान गोनी (Goni) फिलीपींस (Philippines) में दस्तक देने की तैयारी में है. तूफान के खतरे को देखते हुए फिलीपींस में दो लाख से ज्यादा लोगों को अपने घर छोड़ने को कहा गया है. साथ ही स्थानीय अधिकारियों ने "विनाशकारी" हवाओं और तूफान की चेतावनी दी है. फिलीपींस के मौसम विभाग ने कहा कि टाइफून गोनी (Typhoon Goni) के लुजोन के मुख्य द्वीप पर रविवार सुबह पहुंचने की आशंका है. इस दौरान, 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार तेज हवाएं चल सकती हैं. 

हाल ही में इसी क्षेत्र में टाइफून मोलावे (Typhoon Molave) भी आया था. इससे 22 लोगों की मौत हुई थी और निचले गांवों और खेतों में बाढ़ आ गई थी. 

टाइफून गोनी को देखते हुए एहतियाती कदम उठाए गए हैं. कोरोना महामारी के समय से बंद स्कूलों को इमरजेंसी शेलटर होम में तब्दील करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही सरकारी  निकासी केंद्रों और व्यायामशालाओं का भी इस्तेमाल किया जाएगा. 

नेशनल डिजास्टर रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल के प्रवक्ता मार्क टिम्बल ने स्थानीय ब्रॉडकास्टर एबीएस-सीबीएन से कहा , "ऐसा लगता है कि तेज हवाएं चलेंगी, जिससे बाढ़ और भूस्खलन की संभावना बढ़ जाएगी." उन्होंने कहा कि हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

बता दें कि फिलीपींस में हर साल औसतन 20 तूफान और टाइफून आते हैं, जो आम तौर पर लाखों लोगों को प्रभावित करते हुए फसलों, घरों और बुनियादी ढांचे को बुरी तरह से तहस नहस कर देते हैं. 

वीडियो: बारिश का कहर, कई इलाकों में जारी हुआ येलो अलर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com