मॉस्को:
रूस की राजधानी मॉस्को में एक आया ने कबूल कर लिया है कि उसी ने अपनी देखरेख में मौजूद चार-वर्षीय विकलांग बच्ची की हत्या की थी, और फिर वह उसका कटा हुआ सिर सड़क पर लेकर घूमती रही थी.
समाचार एजेंसी इंटरफैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उज़बेक नागरिक ग्युलचेखरा बोबोकुलोवा (Gyulchekhra Bobokulova) के खिलाफ सुनवाई शुरू होने पर दोभाषिये ने बताया, "उसने कहा, मैं गुनाह कबूल करती हूं..."
दिल दहला देने वाले इस मामले में ग्युलचेखरा बोबोकुलोवा को इसी साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था, जब वह मॉस्को के एक मेट्रो स्टेशन के बाहर चार-वर्षीय एनेस्टेसिया (Anastasia) के कटे हुए सिर को लहरा रही थी. बाद में एनेस्टेसिया का सिरकटा शव उन्हीं के फ्लैट में पड़ा मिला, जिसमें आग लगा दी गई थी.
मॉस्को की खोरोशेव्स्की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अभियोजक ने आरोप लगाते हुए कहा कि 39-वर्षीय ग्युलचेखरा बोबोकुलोवा ने पहले एनेस्टेसिया का गला घोंट दिया, और फिर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद ग्युलचेखरा ने तेल का एक लैम्प पलट दिया, जिससे फ्लैट में आग लग गई, और वह बच्ची के कटे हुए सिर को लेकर बाहर निकल गई.
गवाहों के अनुसार, काले रंग की पोशाक पहने आया लगभग 20 मिनट तक सड़क पर घूमती रही. वह बच्ची के कटे सिर को लहरा रही थी, और खुद को उड़ा लेने की धमकी दे रही थी.
रूस के राष्ट्रीय टीवी चैनलों ने इस कांड की ख़बर दिखाने से इंकार कर दिया, और इस कदम का क्रेमलिन ने यह कहते हुए समर्थन किया कि यह ख़बर "टीवी पर दिखाए जाने के लिहाज़ से यह कृत्य संभवतः बेहद राक्षसी है..." हालांकि सरकारी टीवी चैनल पर मामले की कवरेज की जा रही है.
गिरफ्तारी के बाद मार्च महीने के दौरान कोर्ट में अपनी पहले पेशी पर ग्युलचेखरा बोबोकुलोवा ने टूटी-फूटी रूसी भाषा में कहा था, "यही अल्लाह का आदेश था..." ग्युलचेखरा को मॉस्को की पुरानी बुत्यर्का जेल के भीतर मनोचिकित्सकीय अस्पताल में हिरासत में रखा गया है.
डॉक्टरों के मुताबिक, वह मानसिक रूप से सामान्य व सक्षम नहीं है. अभियोजक उसे कड़ी सुरक्षा वाले मनोचिकित्सकीय अस्पताल में कैद रखे जाने की मांग करने वाले हैं.
ग्युलचेखरा बोबोकुलोवा पर नाबालिग की हत्या करने का आरोप लगाया गया है, जिसके लिए उसे अधिकतम 25 वर्ष की कैद की सज़ा सुनाई जा सकती है. इसके अलावा ग्युलचेखरा पर आगजनी और विस्फोट की झूठी ख़बर देने का भी आरोप है.
समाचार एजेंसी इंटरफैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उज़बेक नागरिक ग्युलचेखरा बोबोकुलोवा (Gyulchekhra Bobokulova) के खिलाफ सुनवाई शुरू होने पर दोभाषिये ने बताया, "उसने कहा, मैं गुनाह कबूल करती हूं..."
दिल दहला देने वाले इस मामले में ग्युलचेखरा बोबोकुलोवा को इसी साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था, जब वह मॉस्को के एक मेट्रो स्टेशन के बाहर चार-वर्षीय एनेस्टेसिया (Anastasia) के कटे हुए सिर को लहरा रही थी. बाद में एनेस्टेसिया का सिरकटा शव उन्हीं के फ्लैट में पड़ा मिला, जिसमें आग लगा दी गई थी.
मॉस्को की खोरोशेव्स्की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अभियोजक ने आरोप लगाते हुए कहा कि 39-वर्षीय ग्युलचेखरा बोबोकुलोवा ने पहले एनेस्टेसिया का गला घोंट दिया, और फिर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद ग्युलचेखरा ने तेल का एक लैम्प पलट दिया, जिससे फ्लैट में आग लग गई, और वह बच्ची के कटे हुए सिर को लेकर बाहर निकल गई.
गवाहों के अनुसार, काले रंग की पोशाक पहने आया लगभग 20 मिनट तक सड़क पर घूमती रही. वह बच्ची के कटे सिर को लहरा रही थी, और खुद को उड़ा लेने की धमकी दे रही थी.
रूस के राष्ट्रीय टीवी चैनलों ने इस कांड की ख़बर दिखाने से इंकार कर दिया, और इस कदम का क्रेमलिन ने यह कहते हुए समर्थन किया कि यह ख़बर "टीवी पर दिखाए जाने के लिहाज़ से यह कृत्य संभवतः बेहद राक्षसी है..." हालांकि सरकारी टीवी चैनल पर मामले की कवरेज की जा रही है.
गिरफ्तारी के बाद मार्च महीने के दौरान कोर्ट में अपनी पहले पेशी पर ग्युलचेखरा बोबोकुलोवा ने टूटी-फूटी रूसी भाषा में कहा था, "यही अल्लाह का आदेश था..." ग्युलचेखरा को मॉस्को की पुरानी बुत्यर्का जेल के भीतर मनोचिकित्सकीय अस्पताल में हिरासत में रखा गया है.
डॉक्टरों के मुताबिक, वह मानसिक रूप से सामान्य व सक्षम नहीं है. अभियोजक उसे कड़ी सुरक्षा वाले मनोचिकित्सकीय अस्पताल में कैद रखे जाने की मांग करने वाले हैं.
ग्युलचेखरा बोबोकुलोवा पर नाबालिग की हत्या करने का आरोप लगाया गया है, जिसके लिए उसे अधिकतम 25 वर्ष की कैद की सज़ा सुनाई जा सकती है. इसके अलावा ग्युलचेखरा पर आगजनी और विस्फोट की झूठी ख़बर देने का भी आरोप है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मॉस्को की आया, ग्युलचेखरा बोबोकुलोवा, बच्ची का सिर काटा, कटा सिर लेकर घूमी, रूस में वहशत, Moscow Nanny, Gyulchekhra Bobokulova, Nanny Admits Beheading Disabled Child