विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2018

तंजानिया में नौका पलटने से 40 से अधिक मरे, अमेरिका में सड़क दुर्घटना में नौ की मौत

तंजानिया की विक्टोरिया झील में नाव पलट गई, नौका में 100 से अधिक लोग सवार थे, अमेरिका में एरीजोना राजमार्ग पर दो वाहनों में भिड़ंत

तंजानिया में नौका पलटने से 40 से अधिक मरे, अमेरिका में सड़क दुर्घटना में नौ की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
नैरोबी/फीनिक्स: तंजानिया की विक्टोरिया झील में गुरुवार को एक नौका के पलट जाने से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई. उधर अमेरिका में एरीजोना राजमार्ग पर दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई.    

राष्ट्रपति जॉन मैगुफली के प्रवक्ता गेर्सन सिगवा ने सरकारी टेलीविजन पर कहा कि खबरों के अनुसार हादसे में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है. विक्टोरिया झील अफ्रीका की सबसे बड़ी झील है. नौका में 100 से अधिक लोग सवार थे.    

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : 18 लोग को ले जा रही नाव इंद्रावती नदी में पलटी, चार लापता

उधर, अमेरिका में एरीजोना राजमार्ग पर दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में देश में गैरकानूनी रूप से रह रहे सात लोगों समेत नौ लोगों की मौत हो गई.

VIDEO : बच्चों से भरी नाव पलटी, दो की मौत

एरीजोना के जनसुरक्षा विभाग ने बताया कि यह हादसा फीनिक्स से करीब 60 मील दूर दक्षिण पूर्व में फ्लोरेंस के समीप बुधवार को देर रात में हुआ. एक वाहन की नौ लोगों को लेकर आ रही एसयूवी से टक्कर हो गई.    
(इनपुट एपी/एएफपी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: