दुनियाभर में 200 से ज्यादा देश कोरोना का कहर झेल रहे हैं. दुनिया में कोरनावायरस से अब तक 1 करोड़ 14 हजार से अधिक संक्रमितों की संख्या है और अब तक करीब 5 लाख 34 लाख लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है. इस बीच जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की टैली के अनुसार, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में इससे जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 30 हजार के पार पहुंच गया है.
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,888,729 है और अब तक 130,007 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है जहां मौत भी सबसे ज्यादा हुई है और संक्रमितों की संख्या भी दुनिया में सबसे ज्यादा है. मालूम हो कि अमेरिका में शनिवार को रिकॉर्ड 57,683 मामले दर्ज किये गए थे.
बीते 27 मई को जब मौत का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया था तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संतोष जताया था कि संक्रमितों की संख्या घट रही है. हालांकि विशेषज्ञों ने इसके फिर से बढ़ने की चेतावनी दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं