अमेरिका में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका में तकरीबन रोजाना COVID-19 के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक दिन में 1,20,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, US में बीते 24 घंटों यानी बुधवार को 8 बजकर 30 मिनट से गुरुवार रात साढे 8 बजे (स्थानीय समयानुसार) तक कोरोनावायरस के 123,085 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यही नहीं, 1,226 से ज्यादा लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है. इससे पहले, बुधवार को अमेरिका में कोरोना के 99,660 नए मामले सामने आए थे.
बता दें कि अमेरिका में कोरोनावायरस से अब तक 96 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 2.34 लाख लोग COVID की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना मामलों की संख्या के लिहाज अमेरिका दुनियाभर में पहले पायदन पर है. यहां अक्टूबर महीने के मध्य से कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं