विज्ञापन
This Article is From May 09, 2012

अमेरिका में रोजगार के अवसरों में वृद्धि

अमेरिकी नियोक्ताओं ने मार्च में अधिक रोजगार के अवसर मुहैया कराए हैं। रोजगार बाजार में सुधार का यह एक ताजा सबूत है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिकी नियोक्ताओं ने मार्च में अधिक रोजगार के अवसर मुहैया कराए हैं। रोजगार बाजार में सुधार का यह एक ताजा सबूत है।

अमेरिकी श्रम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक रपट के अनुसार, नौकरी के अवसरों की संख्या मार्च में बढ़कर 37.40 लाख हो गई, जबकि फरवरी में यह 35.70 लाख थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, श्रम विभाग द्वारा पिछले सप्ताह जारी की गई एक अन्य रपट में कहा गया था कि अमेरिकी बेरोजगारी दर अप्रैल में घटकर 8.1 प्रतिशत पर आ गई, और इस तरह कुल बेरोजगार अमेरिकियों की संख्या अप्रैल में 1.25 करोड़ थी।  यानी मार्च में प्रति नौकरी पर औसतन 3.3 व्यक्ति प्रतिस्पर्धी रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
More Jobs In US, अमेरिका में नौकरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com