मोनाको:
मोनाको के युवराज अल्बर्ट द्वितीय और राजकुमारी शैरलीन ने अपने विवाह के अवसर पर विश्व भर से आए सैकड़ों नेताओं, शाही मेहमानों और खेल तथा फिल्म जगत की हस्तियों का स्वागत किया। शाही विवाह के दूसरे दिन खुले मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 800 सम्मानित अतिथियों और उनके परिजनों ने भाग लिया। इस विवाह का आयोजन किलेनुमा शाही महल के परिसर में किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मोनाको, शाही शादी