छोटे बच्चों के साथ फ्लाइट में बैठने वाले पेरेंट्स ही नहीं बल्कि बाकी पैसेंजर्स को भी बहुत परेशानी होती है. क्योंकि वो पूरी फ्लाइट में रोते और शैतानी करते हैं. लेकिन इस बार एक मां ने इस परेशानी का हल निकाल लिया. वो अपने 4 महीने के बच्चे के साथ फ्लाइट में बैठी, ये इस बच्चे की पहली फ्लाइट थी. इसके रोने की वजह से प्लेन में बैठे यात्री परेशान ना हो इसके लिए इस महिला ने पहले ही पूरी फ्लाइट में ईयरप्लग्स, कैंडी और एक नोट बांट दिया.
ये महिला अपने चार महीने के बेबी के साथ सियोल से सैन फ्रांसिस्को जा रही थी. इस 10 घंटे की फ्लाइट में महिला को डर था कि उनका बेबी फ्लाइट में सबको परेशान ना करे. इसलिए इन्होंने पहले ही सबको एक बैग बांटा, जिसमें अपॉलिजी नोट (Apology Note), कानों में लगाने वाले ईयरप्लग्स और कैंडी थीं.
नहीं देखा होगा आपने ऐसा चेहरा, इन Photos को देख चकरा जाएगा दिमाग
इस महिला ने करीब 200 ऐसे बैग्स सभी पैसेंजर्स को बांटे. इस फ्लाइट में बैटे एक यात्री Dave Corona ने इस बैग और इसके अंदर मौजूद सामान को फेसबुक पर शेयर किया.
विराट कोहली ने मनाया सिक्योरिटी गार्ड का बर्थडे, कटवाया केक और दिया ये GIFT, देखें VIDEO
इस नोट में लिखा था...."हेलो, मैं जुनवू और मैं 4 महीने का हूं. आज मैं अपनी मां और दादी के साथ अंटी से मिलने यूएस जा रहा हूं. मैं थोड़ा नर्सव हूं और डरा भी हुआ हूं, क्योंकि ये मेरी पहली फ्लाइट है. इसलिए मैं शायद रो या शोर मचा सकता हूं. मैं शांति से यात्रा करूंगा, इस बात का मैं प्रॉमिस नहीं कर सकता...तो मुझे माफ करना. मेरी मॉम ने एक छोटा सा गुडी बैग तैयार किया है जिसमें कैंडीज़ और ईयरप्लग्स हैं. अगर मैं शोर मचाऊं तो प्लीज़ इनका इस्तेमाल करना. एन्जॉय योर ट्रिप. थैंक्यू..."
लाइव TV पर कैद हुआ पिज्ज़ा खाते हुए ये शख्स, कैमरे को देखते ही उड़े होश, 10 लाख बार देखा गया VIDEO
आप भी देखें इस बैग और इसमें रखे सामानों की तस्वीरें...