विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2011

मोदी के समर्थन में अमेरिका में उपवास

मोदी के तीन दिवसीय उपवास के समर्थन में ओएफबीजेपी के सदस्यों ने अमेरिका के एक दर्जन से ज्यादा शहरों में उपवास रखा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन दिवसीय उपवास के समर्थन में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) के सदस्यों ने अमेरिका के एक दर्जन से ज्यादा शहरों में उपवास रखा। मोदी यह उपवास सांप्रदायिक सौहार्द और शांति के लिए कर रहे हैं।, ओएफबीजेपी के एक बयान के मुताबिक, मोदी के समर्थन में न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, पेंसिलेवानिया, डेलावरे, वाशिंगटन, अटलांटा, सेंट लुईस, शिकागो, केंटूकी, मिनेसोटा, फ्लोरिडा, टेक्सास और कैलिफोर्निया में उपवास रखा गया। बयान में ओएफबीजेपी ने मिथ्या आरोपों, मनगढ़ंत मामलों और बेमतलब के मुकदमों के दौरान उल्लेखनीय धर्य, दृढ़निश्चय और साहस दिखाने के लिए मोदी को बधाई दी। न्यूजर्सी के ओएफबीजेपी के अध्यक्ष जयेश पटेल ने कहा, इन परीक्षा की घड़ियों में भी मोदी गुजरात के विकास के लिए अथक परिश्रम करते रहे और अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियां निभाते रहे। उन्होंने इस काम को इस बेहतरी से किया है कि यह :गुजरात: न सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए विकास का मॉडल :आदर्श: बन गया है।मेरीलैंड के ओएफबीजेपी अध्यक्ष अदपा प्रसाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी और विदेशी सूत्र पिछले नौ सालों से मोदी पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। प्रसाद ने कहा, उनकी दूरदर्शिता और बेहतर प्रशासन को मशहूर उद्योगपतियों, सेलिब्रेटिज और बुद्धिजीवियों ने भी सराहा है। मोदी पर हाल ही में आया अमेरिकी कांग्रेशनल रिपोर्ट सही जमीनी स्थिति बयान करता है। फ्लोरिडा के ओएफबीजेपी के पदाधिकारी चन्द्रकांत पटेल ने बताया, मोदी के नेतृत्व में गुजरात भारत के विकास का इंजन बन गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, अमेरिका, उपवास, Modi, US, Fast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com