विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2014

मोदी ने पड़ोसी देशों से 'मजबूत दक्षेस' की बात की, योग दिवस पर मिला समर्थन

न्यूयॉर्क:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पड़ोस पहले' नीति को आगे बढ़ाते हुए आज श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल के शीर्ष नेताओं के साथ क्षेत्रीय और द्विपक्षीय सहयोग के मामलों पर चर्चा की।

तीनों पड़ोसी देशों के नेताओं ने साल में एक बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के मोदी के सुझाव को भी अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया। मोदी ने यह सुझाव संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने 35 मिनट के संबोधन के दौरान दिया था।

मोदी ने इसके साथ ही दक्षेस को एक मजबूत क्षेत्रीय समूह बनाने की प्रतिबद्धता भी दोहरायी। मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन से पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से मुलाकात की और सुरक्षा परिषद में होने वाले सुधार जैसे मुद्दों तथा उन देशों को इस बहुपक्षीय निकाय में निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल करने की जरूरत पर चर्चा की जो शांति अभियानों के लिए अपने सैनिक मुहैया कराते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने मोदी की आज हुई बैठकों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोदी ने बान से बातचीत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 70 वें स्थापना दिवस से पहले सुधारों पर बल दिया।

द्विपक्षीय बैठकों के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्ष, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने मोदी को संयुक्त राष्ट्र में उनके पहले संबोधन के लिए बधाई दी और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए उनकी पहले को पूरा समर्थन देने का वादा किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दक्षेस देशों के प्रमुख, दक्षेस, Narendra Modi, PM Narendra Modi, SAARC, SAARC Nation Heads