नरेंद्र मोदी के समर्थर्कों ने अमेरिका में दीपावली को मोदीमय बना दिया है। वहां की एक फूड कंपनी ने मोदी के नाम से गुलाब जामुन और नानखटाई के पैकेट बांटने की योजना बनाई है। इस दिवाली पर गुलाब जामुन और नान खटाई के बीच आपको मोदी मैजिक भी देखने को मिलेगा।
नरेंद्र मोदी के नाम पर नमकीन मिक्स अमेरिकाभर के फूड चेन्स में मिल जाएंगे। इसकी शुरुआत विधानसभा चुनावों में मोदी की जीत के जश्न के मौके पर हुई जब राजभोग स्वीट्स ने मोदी के 11 साल के लिए 11 पेड़े बांटे। अब एक बार फिर चुनाव करीब हैं तो नए प्रयोग किए जा रहे हैं।
मोदी मैजिक के एक पैकेट की कीमत 45 सेंट है और दस लाख पैकेट मुफ्त बांटे जाने हैं। यानि 45 हजार डॉलर। लेकिन अरविंद पटेल का कहना है कि वह और भी कुछ करने को तैयार हैं। पटेल चुनाव प्रचार के लिए भारत भी आ रहे हैं।
दरअसल अमेरिका के मोदी समर्थक भारत की किसी पार्टी को चंदा नहीं दे सकते। लिहाजा अरविंद पटेल सरीखे लोगों ने मदद के लिए इस तरह के दूसरे रास्ते इख्तियार किए हैं ताकि लोगों तक संदेश पहुंचाया जा सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं