विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2013

अफगानिस्तान, पाकिस्तान में 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भूकंप के झटके काबुल और इस्लामाबाद सहित अन्य इलाकों में महसूस किए गए, लेकिन जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। पाकिस्तान के मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगान-ताजिकिस्तान सीमा पर जमीन के अंदर 225 किलोमीटर अंदर था।
इस्लामाबाद: अफगानिस्तान और पाकिस्तान में गुरुवार को 5.9 तीव्रता के मध्यम दर्जे भूकंप के झटके महसूस किए। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके काबुल और इस्लामाबाद में महसूस किए गए, लेकिन जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

पाकिस्तान के मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हजरत मीर ने पीटीआई को बताया कि भूकंप का केंद्र अफगान-ताजिकिस्तान सीमा पर जमीन के अंदर 225 किलोमीटर अंदर था। उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके पश्चिमोत्तर पाकिस्तान, इस्लामाबाद और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने अफगानिस्तान के हिंदूकुश इलाके में भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी। पाकिस्तान के पाक अधिकृत कश्मीर और खैबर पख्तूनवा इलाके में 8 अक्टूबर, 2005 को 7.6 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिसमें 73 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और करीब 35 लाख लोग बेघर हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूकंप, अफगानिस्तान में भूकंप, पाकिस्तान में भूकंप के झटके, Earthquake, Earthquake In Afghanistan, Pakistan Tremor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com