Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग के यहां आगमन पर सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी में आज मोबाइल सेवाएं बंद कर दी।
ली भारत की आधिकारिक यात्रा के बाद आज यहां के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे।
सरकारी पाकिस्तानी दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने सभी मोबाइल कंपनियों को औपचारिक अधिसूचना जारी करके स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे तक सेवाएं बंद रखने के लिए कहा है।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादी योजना बनाने और हमलों को अंजाम देने के लिए मोबाइल फोन का नियमित रूप से उपयोग करते हैं।
अधिकारियों ने इस्लामाबाद के पास नूर खान सैन्य हवाई अड्डे से राष्ट्रपति भवन जाने वाले मुख्य मार्ग पर चीन के प्रधानमंत्री के लिए सुरक्षा उपाय किए हैं। ली पाकिस्तान पहुंचने के तुरंत बाद राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मिलने राष्ट्रपति भवन जाएंगे। लोगों का कहना है कि मोबाइल सेवाएं बंद होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कुछ खास दिनों और आयोजनों के अवसर पर खतरे को देखते हुए प्राधिकारी नियमित रूप से मोबाइल सेवाएं बंद कर देते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं