विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2012

पाकिस्तान में ईसाई लड़के पर ईशनिंदा का आरोप, भीड़ ने घर में की तोड़फोड़

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मजहबी नेताओं की अगुवाई में भीड़ ने कराची में एक ईसाई किशोर के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और सामान जला दिया। इस किशोर पर ईशनिंदा से भरा एक संदेश भेजने का आरोप है।
कराची: मजहबी नेताओं की अगुवाई में भीड़ ने पाकिस्तान के कराची शहर में एक ईसाई किशोर के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और सामान जला दिया। इस किशोर पर ईशनिंदा से भरा एक संदेश भेजने का आरोप है।

यह घटना गुलशन-ए-इकबाल इलाके में सुई सदर्न गैस कंपनी (एसएसजीसी) की स्टाफ कॉलोनी में हुई। 'डॉन' समाचार पत्र की खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने किशोर पर ईशनिंदा से भरा एक एसएमएस एसएसजीसी के कर्मचारियों और अधिकारियों को भेजने का आरोप लगाया है।

कॉलोनी में खबर फैलने के बाद भीड़ ने 16 साल के रयान स्टैन्टेन के क्वार्टर पर हमला किया। रयान की मां रूबीना ब्रायन एसएसजीसी में अधीक्षक हैं। इलाके में तनाव के कारण रयान और उसकी मां एक रात पहले ही क्वार्टर छोड़ कर जा चुके थे। बताया जाता है कि स्थानीय निवासियों को कथित एसएमएस मंगलवार की रात भेजा गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अखबार से कहा, अगर वह मकान छोड़ कर नहीं जाते, तो स्थिति सचमुच बुरी हो सकती थी। भीड़ ने मकान में तोड़फोड़ की और वाशिंग मशीन तथा फ्रिज आदि सामान सड़क पर लाकर जला दिया। रयान के परिवार के खिलाफ नारे भी लगाए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईशनिंदा, पाकिस्तानी ईसाई किशोर, Blasphemy, Pakistani Christian Boy