विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2012

नेवादा कॉकस में बड़े अंतर से जीते रोमनी

वाशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी की ओर से व्हाइट हाउस के संभावित दावेदार मिट रोमनी ने अपने विरोधियों को नेवादा कॉकस में बड़े अंतर से पछाड़ दिया है। नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा को चुनौती देने के लिए पार्टी की अग्रिम पंक्ति के दावेदार रोमनी की यह लगातार दूसरी जीत है और इससे उनका स्थान मजबूत हुआ है।

17 में से 14 काउंटी के मत से मैसेचुसेट्स के पूर्व गवर्नर रोमनी को 42 फीसदी समर्थन जाहिर हुआ, जबकि प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष न्यूट गिंगरिच को 25 फीसदी, टेक्सास के कांग्रेससदस्य रोन पॉल को 20 फीसदी और पेनिसेल्वानिया के पूर्व सीनेटर रिक सेंटोरम को महज 13 फीसदी मत मिले।

नेवादा में मिली जीत से उत्साहित 64 साल के रोमनी ने ओबामा के खिलाफी जुबानी हमला तेज कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम उसे राष्ट्रपति नहीं चुनेंगे, जो यह कहे कि और बदतर हालात हो सकते हैं। बेहतर होने के प्रति हमारा संकल्प ही हमें अमेरिकी के तौर पर परिभाषित करता है। यही विश्वास हमारा अभियान है। इसने लाखों अमेरिकियों को हमारे मुद्दों से जोड़ा है। इनमें नेवादा के हजारों लोग शामिल हैं, जिन्होंने आज मुझे अपना समर्थन दिया।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mitt Romney, Nevada, मिट रोमनी, नेवादा, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव