शिकागो:
अमेरिका के मिसौरी में आए भीषण तूफान में जिन लोगों को लापता बताया जा रहा था, उन सभी का अधिकारियों ने पता लगा लिया है और इस आपदा में मरने वाले सभी 134 लोगों की पहचान की जा चुकी है। मिसौरी के गवर्नर जे निक्सन ने बुधवार को यह जानकारी दी। 22 मई को आए इस तूफान ने मिसौरी के जोपलिन शहर को मलबे में तब्दील कर दिया है। मकान, स्कूल, अस्पताल तथा कारोबारी प्रतिष्ठान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं और हर ओर केवल तबाही नजर आ रही है। फोन सेवाएं ठप हो गई हैं और लोग सोने के लिए सुरक्षित स्थान तलाश रहे हैं। गवर्नर ने प्रशासन से लोगों की हरसंभव मदद करने को कहा है। बड़ी संख्या में लोग उन परिजनों की तलाश कर रहे हैं जो इस आपदा में उनसे बिछड़ गए हैं। निक्सन ने कहा प्रशासन और सेना ने लापता लोगों की तलाश और प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए अथक परिश्रम किया। एक ओर जहां आधिकारिक सूची में किसी भी लापता व्यक्ति का नाम नहीं है वहीं तूफान आने के दस दिन बाद भी बचाव कर्मी मलबे में लगातार खोज कर रहे हैं कि कहीं कोई व्यक्ति दबा तो नहीं है।