विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2014

लापता मलेशियाई विमान : नया सुराग मिलने के बाद तलाश की कोशिश जारी

लापता मलेशियाई विमान : नया सुराग मिलने के बाद तलाश की कोशिश जारी
तलाशी अभियान में जुटे ऑस्ट्रेलियाई वायुसैनिक (फाइल चित्र)
पर्थ:

महीने भर से चल रही लापता मलेशियाई विमान की तलाश आज भी जारी है। चीन के एक जहाज को इलेक्ट्रॉनिक पल्स सिग्नल मिलने की खबर है, जो संभवत: दक्षिणी हिंद महासागर में विमान एमएच370 के ब्लैक बॉक्स से जुड़ा हो सकता है।

चीन की सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक अभियान में जुटे संयुक्त एजेंसी समन्वय केंद्र (जेएसीसी) ने बताया है कि मौसम ठीक होने पर करीब 10 सैन्य विमान, दो असैन्य विमान और 13 जहाज एमएच370 का पता लगाएंगे। तलाशी का इलाका करीब 2,16,000 वर्ग किलोमीटर है, जो पर्थ से 2,000 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है।

जेएसीसी ने एक बयान में कहा है कि चीनी गश्ती जहाज हेक्सुन 01 को ब्लैक बॉक्स की तलाशी के दौरान हिंद महासागर में एमएच370 से जुड़ा इलेक्ट्रॉनिक पल्स सिग्नल मिलने की खबर है, जिसकी इस वक्त पुष्टि नहीं की जा सकती है।

चीनी गश्ती जहाज हेक्सुन 01 ने दक्षिणी हिन्द महासागर क्षेत्र में 37.5 किलोहट्र्ज की आवृत्ति का एक पल्स सिग्नल पकड़ा है। हेक्सुन 01 की ओर से लगाए गए ब्लैक बॉक्स डिटेक्टर ने करीब 25 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और 101 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सिग्नल को पकड़ा।

इसके अलावा चीनी वायु सेना के एक विमान को शनिवार को तलाश इलाके में तैरती हुई सफेद रंग की कुछ वस्तुएं नजर आईं। विमान ने 20 मिनट तक वस्तुओं की तस्वीरें लीं। इसके बारे में जेएसीसी को बताया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशिया एयरलाइंस, एमएच 370, बोइंग 777, हिंद महासागर, चीन, ऑस्ट्रेलिया, Malaysia Airlines, MH 370, Boeing 777, Indian Ocean, China, Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com