Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका के रोडे आईलैंड की पुलिस ने कहा है कि प्रोविडेंस नदी से मिला शव भारतीय मूल के छात्र सुनील त्रिपाठी का हो सकता है। सुनील मार्च के मध्य से लापता है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डारा चैडविक ने कहा, ‘‘फोरेंसिक दंत जांच से सुनील की पहचान की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मौत की वजह के बारे में आगे अध्ययन किया जा रहा है। इसमें कई महीने लग सकते हैं।’’ पुलिस का कहना है कि घाव का कोई निशान नहीं मिला है।
अधिकारियों ने पहले यह आशंका जताई थी कि यह शव 22 साल के सुनील का हो सकता है। परिवार को इस बारे में किसी आधिकारिक सूचना का इंतजार है।
पिछले सप्ताह सुनील को गलती से बोस्टन विस्फोटों का संदिग्ध समझ लिया गया था, हालांकि बाद में यह बात गलत साबित हुई।
सुनील के पिता अखिल त्रिपाठी एक सफल उद्यमी हैं। उनका जन्म कानपुर में हुआ था। अखिल पेंसिलवानिया में रहते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं