विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2012

भारतीय मूल के छात्र का शव मैनचेस्टर से बरामद

भारतीय मूल के छात्र का शव मैनचेस्टर से बरामद
ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर से 20 साल के भारतीय मूल के छात्र गुरदीप हेयर का शव बरामद हुआ है। वह पिछले आठ दिन से लापता था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: ब्रिटेन के मैनचेस्टरशहर से 20 साल के भारतीय मूल के छात्र गुरदीप हेयर का शव बरामद हो गया है, जो पिछले आठ दिन से लापता था।

पुलिस ने बताया कि मैनचेस्टरके सिटी सेंटर के मेडलॉक नदी से कल शव बरामद किया गया और आज उसकी शिनाख्त 2 जनवरी से लापता गुरदीप के तौर पर हुई।

गुरदीप के लापता होने की जांच कर रही ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि मैनचेस्टर सिटी सेंटर में यॉर्क स्ट्रीट के करीब नदी से शव को बरामद किया गया और आज उसकी औपचारिक शिनाख्त गुरदीप के तौर पर हुई।

पुलिस ने बताया, ‘उसकी मौत को लेकर किसी भी संदिग्ध परिस्थिति होने की संभावना नहीं है। गृह कार्यालय द्वारा इस हफ्ते के आखिर में उसकी पोस्टमार्टम कराया जाएगा।’ पुलिस ने कहा कि शव मिलने के बाद गुरदीप की खोज खत्म की जा चुकी है। मौत को लेकर ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया गया।

गुरदीप को अंतिम बार गहरे नीले रंग का पोलो शर्ट और काली नीली जींस पहने देखा गया था। पुलिस ने उस टैक्सी चालक से पूछताछ की जिसने 2 जनवरी को उसे तडके दो बजकर 15 मिनट से कुछ समय बाद सांकीज नाइटक्लब के बाहर अपनी सेवा दी थी। गुरदीप ने चालक को मैनचेस्टर के रशोल्म इलाके के एक पते पर चलने को कहा, लेकिन उस पते से पहले ही वह उतर गया।

पुलिस ने कहा कि गुरदीप ने चालक को पते पर पहुंचे बिना रुक जाने को कहा। वह बाहर निकलना चाहता था। टैक्सी चालक ने उसके कहने के अनुसार हैथरसेज रोड पर गाड़ी रोक कर अपने बिल का भुगतान लिया।

गुरदीप की मां अपने बेटे के घर नहीं लौटने पर परेशान हो गईं और उन्होंने दो दिन बाद उसके लापता होने का मामला दर्ज कराया। चिंतित माता-पिता और दोस्तों ने शहर में गुरदीप की तस्वीरें लगाईं और फेसबुक पर भी खोज के लिए एक पेज शुरू किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Missing Indian, Gurdeep Hayer, Body Found, गुरदीप हेयर, भारतीय लापता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com