विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2013

संस्मरण के प्रकाशन के लिए मलाला ने किया 30 लाख डॉलर का अनुबंध

संस्मरण के प्रकाशन के लिए मलाला ने किया 30 लाख डॉलर का अनुबंध
लंदन: पाकिस्तानी स्कूली छात्रा मलाला युसुफजई ने अपने संस्मरण के प्रकाशन के लिए तीस लाख अमेरिकी डॉलर का अनुबंध किया है। मलाला को पाकिस्तान में तालिबानी फरमान के खिलाफ लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने के लिए जाना जाता है जिसके कारण वह तालिबानियों के हमले की शिकार भी हुई थी।

ब्रिटेन के गार्डियन समाचारपत्र की खबर के अनुसार, तालिबानियों की गोली की शिकार हुई 15 वर्षीय पाकिस्तानी छात्रा के जीवन की कहानी जल्द ही इस साल प्रकाशित होगी। इसके लिए 30 लाख का अनुबंध किया गया है। समाचार पत्र के अनुसार, 'आई एम मलाला’ नाम के इस किताब का प्रकाशन ब्रिटेन और राष्ट्रमंडल देशों में वेडेनफेल्ड एंड निकोलसन द्वारा और शेष विश्व में लिटल, ब्राउन द्वारा किया जाएगा। इसमें यह भी कहा गया है कि हालांकि प्रकाशक के प्रवक्ता ने प्रकाशन अनुबंध की राशि के बारे में अभी पुष्टि नही की ।

मलाला ने कहा, मैं अपनी कहानी बताना चाहती हूं, लेकिन यह 6.1 करोड़ और ऐसे बच्चों की भी कहानी होगी जो शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते। मैं हर लड़के या लड़की के स्कूल जाने के उसके अधिकार को लेकर अभियान का हिस्सा बनना चाहती हूं। यह उनका मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि यह किताब विश्व के हर कोने में लोगों तक पहुंचेगी और उन्हें यह एहसास होगा कि कुछ बच्चों के लिए शिक्षा हासिल करना कितना मुश्किल होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलाला युसुफजई, मलाला, पाकिस्तान, पाकिस्तानी छात्रा, Millionaire Malala, Malala, Pakistani Girl, Malala Yousafzai