विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2011

फोन हैकिंग की शिकार बनी केट मिडलटन?

लंदन: ब्रिटेन के राजकुमार विलियम की पत्नी केट मिडलटन और उनके परिजन भी न्यूज ऑफ द वर्ल्ड से जुड़े फोन हैकिंग घोटाले के पीड़ित हो सकते हैं। 'द संडे टेलिग्राफ' के मुताबिक, डचेज ऑफ कैंब्रिज, उनके परिवार और शाही परिवार से जुड़े कई सदस्यों को निशाना बनाया गया और फोन हैकिंग का विस्तार जितना पहले सोचा गया था, उसकी तुलना में कही व्यापक है। फोन हैकिंग की शुरुआती जांच में निजी जांचकर्ता ग्लेन मुलकेयर और न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के पूर्व शाही संपादक क्लाइव गुडमैन के निशाने पर केवल पांच पीड़ित - राजकुमार विलियम, राजकुमार हैरी और तीन शाही सहयोगी बताए गए। शाही सहयोगियों ने इस बात की पुष्टि की है कि घोटाले से जुडे जांच के सिलसिले में पुलिस प्रिंस ऑफ वेल्स और डचेज ऑफ कॉर्नवेल के पास गई जिससे यह संदेह गहराता है कि मिडलटन को भी निशाना बनाया गया। अखबार ने कहा कि अब ऐसा माना जा रहा है कि मुलकेयर और गुडमैन ने कई शाही अधिकारियों के वॉयसमेल को हासिल किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केट मिडलटन, फोन हैकिंग, प्रिंस विलियम्स, ब्रिटेन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com