विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2015

एमएच17 हादसे के जांचकर्ताओं को मिले 'संभावित' बक मिसाइल के टुकड़े

एमएच17 हादसे के जांचकर्ताओं को मिले 'संभावित' बक मिसाइल के टुकड़े
हादसा के शिकार जहाज के टुकड़े की जांच करते अधिकारी (फाइल फोटो सौजन्य : रायटर)
दि हेग: मलेशिया एयरलाइंस के एमएच17 हवाई जहाज के यूक्रेन की सीमा के करीब कथित रूप से मार गिराए जाने की घटना की जांच में लगे अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने संभावित बक मिसाइल के टुकड़ों को पहचाना है। बक मिसाइल रूस में तैयार की गई बताई जाती है।

डच सेफ्टी बोर्ड और जांचकर्ताओं के एक दल ने कहा कि यह जांच किया जा रहा है कि कुछ संदिग्ध हिस्से जो मलबे के रूप में मिले हैं कहीं जमीन से हवा में मारने वाली बक मिसाल के टुकड़े तो नहीं?

जारी बयान में कहा गया है कि इन टुकड़ों को एकत्र कर जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि एमएच 17 जहाज को पिछले साल 17 जुलाई को कथित रूप से मार गिराया गया था। इस हादसे में सबी 298 लोगों की मौद हो गई थी। कहा जा रहा था कि यह हादसा हथियारबंद कीव फोर्स और रूस का समर्थन करने वाले अलगाववादियों के बीच जारी लड़ाई का नतीजा था।

यूक्रेन और पश्चिम के तमाम देशों का आरोप है कि रूस समर्थित विद्रोहियों ने इस हवाईजहाज को मार गिराया। इनका आरोप था कि विद्रोहियों ने बक मिसाइल का प्रयोग कर इस हरकत को अंजाम दिया था।

रूस और विद्रोहियों ने अपना हाथ होने से साफ इनकार किया था और कहा था यह हरकत यूक्रेन की सेना की है।

जांचकर्ताओं का यह भी कहना है कि वर्तमान में यह निर्णय निकाला नहीं जा सकता है कि हादसे और बक मिसाइल में कोई संबंध है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशिया एयरलाइंस, एमएच17, यूक्रेन, बक मिसाइल, हिन्दी न्यूज, Malaysia Airlines, MH17, Ukraine, Buk Missile
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com